-

भारत में अभी भी पब्लिक प्लेस पर कपल्स का क्लोज होना कई लोगों की आंखों को खटकता हैं। ये लोग कपल्स के पब्लिक प्लेस पर इंटिमेट होने को सभ्यता और संकृति के नाम पर गलत ठहराते हैं। इनका मानना है कि बंद कमरे में ही कपल्स को एक दूसरे से क्लोज होना चाहिए। वहीं, कई ऐसे लोग भी हैं, जो पब्लिक प्लेस पर कपल्स के चुंबन करने को उनकी पर्सनल आजादी का हिस्सा मानते हैं। इनके विचार से खुले में प्यार करने में कोई बुराई नहीं है और यह एक्ट किसी भी तरह सभ्यता और संस्कृति के खिलाफ नहीं है। उल्लेखनीय है कि कई बार कई सेलिब्रिटीज को भी पब्लिक प्लेस पर एक-दूसरे के क्लोज देखा जा चुका है। पब्लिक प्लेस पर एक-दूसरे को चुंबन करते सेलिब्रिटीज की ये तस्वीरें कई बार विवाद का विषय भी बनी हैं। आज हम आपको ऐसे ही सेलिब्रिटीज की कुछ खास तस्वीरें दिखा रहे हैं, जब उन्हें पब्लिक प्लेस पर एक-दूसरे के क्लोज देखा गया था।
-
एक अवॉर्ड फंक्शन में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने ऐसे जताया था प्यार।
-
रियल लाइफ स्पाउस ऋषि कपूर और नीतू सिंह भी पब्लिक प्लेस पर दिखे हैं ऐसे।
-
ऋतिक रोशन और सुजैन खान को पब्लिक प्लेस पर देखा जा चुका है इस हाल में।
-
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा और रेहाना मल्होत्रा की इस तस्वीर पर मचा था बवाल।
-
'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट रहीं सपना भवनानी और बानी जे पब्लिक प्लेस पर हुई थीं क्लोज।
-
'स्लमडॉग मिलियनेयर' एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने पब्लिक प्लेस पर पोलो खिलाड़ी रोनी बरकर्डी का किया था चुंबन।