-
वेलेंटाइन्स डे हर किसी के जीवन में खास होता है। इस दिन को आम इंसान से लेकर सेलिब्रिटी भी खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं। 14 फरवरी एक ऐसा दिन है जब कोई अपने प्यार का इजहार करता है तो कोई इस दिन को अपनी शादी के लिए चुनता है। इस दिन कई प्रेमी जोड़े हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाते हैं। इस मामले में बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी पीछे नहीं है। बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक कई सितारे ऐसे हैं जो इस खास दिन पर शादी कर चुके हैं। किसी ने चुपचाप शादी की तो किसी ने कोर्ट मैरिज की। चलिए आपको बताते हैं इन सेलेब्स के बारे में जो 14 फरवरी को अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते हैं।
-
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपनी गर्लफ्रेंड रिया पिल्लै को कई साल तक डेट करने के बाद वेलेंटाइन्स डे के खास मौके पर शादी की थी। दोनों ने साल 1998 में मंदिर में सीक्रेट शादी की। हालांकि साल 2005 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।
-
छोटे पर्दे के फेमस एक्टर राम कपूर और गौतमी गाडगिल ने भी वेलेंटाइन्स डे के मौके पर शादी की थी। दोनों ने कई साल एक दूसरे को डेट करने के बाद 14 फरवरी 2003 को एक दूसरे से शादी की। इनके दो बच्चे भी हैं।
-
टीवी शो कहता है दिल जी ले जरा से फेम हासिल करने वाले एक्टर रुस्लान मुमताज ने साल 2014 में अपनी गर्लफ्रेंड निराली से शादी की थी। इनकी पहली मुलाकात श्यामक डावर की डांस अकेडमी में हुई थी। इन्होंने 14 फरवरी को कोर्ट मैरिज की बाद में दोनों ने गुजराती रीति रिवाज से भी शादी की थी।
-
फेमस एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने वेलेंटाइन्स डे के खास मौके पर ही फिल्म निर्देशक राज कौशल से शादी की थी। उन्होंने 14 फरवरी 1999 में राज से शादी की थी। इनकी शादी को अब 17 साल हो चुके हैं। इनका एक बेटा भी है।
-
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने भी वेलेंटाइन्स डे के खास मौके पर शादी की थी। उन्होंने मारिया गोरेट्टी को कई साल तक डेट करने के बाद 14 फरवरी 1999 में शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात 1991 में कॉलेज के डांस फेस्टिवल के दौरान हुई। इनके दो बच्चे भी हैं। (All Photo Source: Instagram)