-
प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 पूरे भव्यता के साथ जारी है, जहां करोड़ों श्रद्धालु और संतों के साथ-साथ कई मशहूर हस्तियां भी इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बन रही हैं। बॉलीवुड सितारों से लेकर संगीत और टीवी जगत की जानी-मानी हस्तियों ने महाकुंभ में शिरकत की और पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर आध्यात्मिक अनुभव शेयर किए। आइए, जानते हैं कौन-कौन से सेलिब्रिटी इस पावन मेले में पहुंचे।
-
Adah Sharma
एक्ट्रेस अदाह शर्मा ने महाकुंभ में मंच पर शिव तांडव स्तोत्र का पाठ कर श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया। अदाह ने इस अनुभव को बेहद पवित्र और आध्यात्मिक बताया।
(Photo Source: @adah_ki_adah/instagram) -
Anupam Kher
प्रसिद्ध एक्टर अनुपम खेर ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और इसे अपने जीवन का एक भावनात्मक क्षण बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी इस आध्यात्मिक यात्रा की झलक भी शेयर की।
(Photo Source: @anupampkher/instagram) -
Avinash Tiwary
एक्टर अविनाश तिवारी ने प्रयागराज, अयोध्या और वाराणसी की अपनी यात्रा को रूपांतरणकारी बताया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की ऊर्जा अद्भुत थी।
(Photo Source: @avinashtiwary15/instagram) -
Bhagyashree
एक्ट्रेस भाग्यश्री अपने बच्चों अवंतिका और अभिमन्यु दासानी के साथ प्रयागराज पहुंचीं और सोशल मीडिया पर वहां की झलकियां शेयर कीं।
(Photo Source: @bhagyashree.online/instagram) -
Esha Gupta
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने 6 फरवरी 2025 को महाकुंभ मेले में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और इस आध्यात्मिक यात्रा को अपने फैंस के साथ शेयर किया।
(Photo Source: @egupta/instagram) -
Guru Randhawa
मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने भी महाकुंभ में आकर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया।
(Photo Source: @gururandhawa/instagram) -
Hema Malini
एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी ने मौनी अमावस्या के दिन पवित्र स्नान किया और इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव के साथ कुछ यादगार पल शेयर किए।
(Photo Source: ANI) -
Himansh Kohli
एक्टर हिमांश कोहली ने प्रयागराज की अपनी यात्रा को आध्यात्मिक और अविस्मरणीय बताया।
(Photo Source: @kohlihimansh/instagram) -
Kubbra Sait
एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में शामिल होकर इसकी धार्मिक और सांस्कृतिक भव्यता का आनंद लिया।
(Photo Source: @kubbrasait/instagram) -
Mamta Kulkarni
90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ 2025 के दौरान किन्नर अखाड़ा में शामिल होकर संन्यास ग्रहण किया। हालांकि, सात दिन बाद हिंदू धार्मिक नेताओं के विरोध के कारण उन्हें महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया।
(Photo Source: @mamtakulkarniofficial____/instagram) -
Milind Soman
एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन अपनी पत्नी अंकिता कोंवर के साथ महाकुंभ पहुंचे और पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया।
(Photo Source: @milindrunning/instagram) -
Neena Gupta and Sanjay Mishra
‘पंचायत’ फेम एक्ट्रेस नीना गुप्ता और एक्टर संजय मिश्रा ने महाकुंभ में गंगा स्नान किया। वे अपनी आगामी फिल्म ‘वध 2’ की पूरी टीम के साथ यहां पहुंचे थे और अक्षयवट मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
(Photo Source: @luv_films/instagram) -
Poonam Pandey
एक्ट्रेस पूनम पांडे ने भी गंगा स्नान किया और इसके बाद सूर्य नमस्कार किया। उन्होंने ‘महाकाल’ प्रिंटेड शर्ट पहन रखी थी, जिसमें ‘जय महाकाल’ और ‘ॐ’ के प्रतीक बने थे।
(Photo Source: @poonampandeygram/instagram) -
Rajkummar Rao
एक्टर राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा के साथ महाकुंभ पहुंचे। संगम में डुबकी लगाने के बाद एक्टर ने कहा कि महाकुंभ में स्नान करना सौभाग्य की बात है। (Photo Source: @PujyaSwamiji/X) -
Remo D’Souza
प्रसिद्ध डांसर और फिल्म निर्माता रेमो डिसूजा अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ पहुंचे और त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया।
(Photo Source: @remodsouza/instagram) -
Siddharth Nigam
एक्टर सिद्धार्थ निगम अपने भाई अभिषेक निगम और मां के साथ महाकुंभ पहुंचे और इसे आध्यात्मिक रूप से समृद्ध करने वाला अनुभव बताया।
(Photo Source: @thesiddharthnigam/instagram) -
Sourabh Raaj Jain
टीवी एक्टर सौरभ राज जैन, जो अपनी ‘महाभारत’ में भगवान कृष्ण की भूमिका के लिए प्रसिद्ध हैं, ने भी महाकुंभ में शामिल होकर गंगा में डुबकी लगाई।
(Photo Source: @sourabhraaj.jain/instagram) -
Srinidhi Shetty
‘KGF’ फेम एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी अपने पिता के साथ महाकुंभ पहुंचीं और पवित्र स्नान किया।
(Photo Source: @srinidhi_shetty/instagram) -
Sunil Grover
मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी महाकुंभ मेले में पहुंचे और अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
(Photo Source: @whosunilgrover/instagram) -
Vinod Bhanushali
प्रसिद्ध फिल्म निर्माता विनोद भानुशाली ने 3 फरवरी को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और अपनी आध्यात्मिक यात्रा को इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
(Photo Source: @vinod.bhanushali/instagram)
(यह भी पढ़ें: अपने टॉपलेस फोटोशूट पर खुलकर बोलीं ममता कुलकर्णी, कहा- ‘मुझे नहीं पता था न्यूडिटी…’)