
टीवी सीरियल और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर की फिल्म लिपस्टिक एंडर माय बुर्का इन दिनों काफी चर्चाओं में है। इस फिल्म के प्रमोशन में बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर टीवी स्टार्स भी शामिल हो गए हैं। अब आप ज्यादातर स्टार्स को हाथ में लिपिस्टक लेकर पोज देते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि एकता ने फिल्म की कहानी को दिलच्सप और मजेदार बताया। उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बारे में भी बात की और कहा कि सिर्फ लिपस्टिक पर से ही नहीं, बल्कि महिला स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सैनिटरी पैड पर से भी टैक्स हटाया जाना चाहिए। -
लिपस्टिक अंडर माय बुर्का को प्रमोट करतीं ये हैं मोहब्बतें की अनीता हसनंदानी
-
फिल्म को प्रमोट करतीं करण पटेल की पत्नी अनीता।
-
सागर किनारे लिपस्टिक लेकर फिल्म को प्रमोट करतीं दिव्यांका त्रिपाठी
एकता कपूर की फिल्म के सपोर्ट में अब अर्जुन कपूर भी उतर आए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिपस्टिक लेकर फिल्म को न सिर्फ प्रमोट किया। बल्कि महिलाओं के समर्थन में कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा..Don't let anyone tell you what to do. Don't let anyone tell you how to be. Here's to all you amazing women out there: make your own rules! Real Men stand with strong women. Since Always. #MenForLipstick अर्जुन के इस पोस्ट के बाद लगातार लोगों के तरह तरह के पोस्ट करने शुरु कर दिए। -
"टशन-ए-इश्क़", और "ये है मोहब्बतें"की अदिति भाटिया ने होटों के पास लिपस्टिक लेकर फिल्म को प्रमोट किया।
-
मौनी राय तो पहले से ही चर्चा में हैं और अब वे फिर से आ गई हैं। वे अक्षय के साथ फिल्म में भी आने वाली हैं।
-
कृष्णा मुखर्जी भी इस फिल्म को प्रमोट करने में पीछे नहीं हटी।