-
तापसी पन्नू बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेसेस में से एक हैं। तापसी अभिनीत ज्यादातर फिल्मों ने बाक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कारोबार किया है। इसके अलावा उनके क्यूट लुक ने भी बॉलीवुड फैंस को अपनी ओर आकर्षित किया है। ऐसा देखने में आ रहा है कि तापसी पन्नू हर जॉनर की फिल्मों में काम कर रही हैं। इससे मालूम पड़ता है कि वह खुद को एक बेहतरीन एक्ट्रेस के रूप में स्थापित करना चाहती हैं। फिलहाल वह फिल्म 'जुड़वा 2' में अपनी हॉट एंड सेक्सी अदाएं को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में कीर्तन के समय तापसी के साथ एक शक्स ने उनसे छेडछाड़ की थी और उन्होंने उसका क्या हाल कर दिया था। आइए पढ़तें हैं पूरा किस्सा।
-
फिल्म 'नाम शबाना' की रिलीज के समय 'ह्यूमन ऑफ बॉम्बे' को दिए गए इंटरव्यू में तापसी ने अपने कई किस्से शेयर किए थे।
-
तापसी ने बताया कि वह कुछ दिनों पहले दिल्ली में एक कीर्तन में गई थीं और भीड़ में सबके साथ बैठी थीं। तभी एक शख्स ने उन्हें पीछे से गलत इरादे से छूने की कोशिश की थी।
-
तापसी ने कहा कि जब उन्हें यह महसूस हुआ तो उन्होंने उस शक्स को देखे बिना ही उसकी अंगुली पकड़कर मरोड़ दी, जिससे वह दर्द से बुरी तरह चीख उठा।
-
तापसी के अनुसार वह खुद को रियल लाइफ में हीरोइन कम और 'हीरो' ज्यादा मानती हैं।
-
तापसी के फिल्मों में आने का सफर भी बढ़ा दिलचस्प है।
-
ग्रेजुएशन के बाद तापसी ने CAT एग्जाम में 88% मार्क्स लाए थे।
-
वह एमबीए करना चाहती थीं, लेकिन इसी दौरान उन्हें फिल्मों में काम करने के ऑफर मिलने लगे।
-
तापसी ने साउथ इंडियन फिल्मों से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की।
-
उनकी शुरूआत की तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं।
-
तापसी के लिए यह दौर काफी मुश्किल था क्योंकि इस दौरान कोई एक्टर उनके साथ काम तक नहीं करना चाहता था।
-
तापसी ने बताया था कि उन्हें फिल्मों में बैड लक लाने वाली तक कहा गया।
-
लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आगे चलकर सफलता का स्वाद भी चखा।
-
साल 2013 में आई फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से तापसी पन्नू ने बॉलीवुड में डेब्यू किया।
-
अब तक वह बेबी, पिंक और नाम शबाना जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
-
तापसी की अगली बॉलीवुड फिल्म 'जुड़वा 2' 29 सितंबर को रिलीज हो रही है।