-
श्रुति हासन बॉलीवुड में उभरती हुई एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हाल के दिनों में श्रुति अभिनीत कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया है। श्रुति हासन की गिनती बॉलीवुड की सबसे खुबसूरत एक्ट्रेसेस में भी होती है। खूबसूरत और टैलेंडेट श्रुति हासन साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन की बेटी हैं। अपने पिता की तरह वह भी मीडिया के सामने अपनी बातें खुलकर रखती हैं। आइए पढ़ते हैं वो किस्सा जब श्रुति हासन ने कहा था कि उन्हें शादी से पहले मां बनने में कोई दिक्कत नहीं है। इसके अलावा जानते उनके बारे में कुछ और दिलचस्प बातें।
-
श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 को चेन्नई में हुआ था।
-
श्रुति हासन दिग्गज एक्टर कमल हासन और एक्ट्रेस सारिका ठाकुर की बेटी हैं।
-
श्रुति की स्कूली पढ़ाई चेन्नई के अबाकस मोंटेसरी स्कूल से हुई है। श्रुति ने साइकोलॉजी की पढ़ाई भी की हुई है।
-
क्या आप जानते हैं कि श्रुति हासन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सिंगर और म्यूजिक कंपोजर भी हैं।
-
श्रुति ने 6 साल की उम्र में अपना पहला गाना गाया था। उन्होंने यह गाना अपने पिता की फिल्म 'थेवर मगन' के लिए गाया था।
-
आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रुति हासन ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैंने अभी शादी के बारे में नहीं सोचा है, लेकिन जब भी मुझे सही लाइफ पार्टनर मिलेगा तो मुझे शादी से पहले बच्चे करने में कोई दिक्कत नहीं है।
-
इसके आगे उन्होंने कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि मीडिया या बाकी जनता उनके बारे में इसे लेकर क्या सोचती है।

मालूम हो कि श्रुति हासन ने कुचिपुड़ी डांस की ट्रेनिंग ली हुई है। 
जानना दिलचस्प है कि श्रुति ने स्कूल के दिनों में अपना नाम बदलकर 'पूजा राम चंद्रन' कर लिया था। -
दरअसल वह नहीं चाहती थीं कि उनके दोस्त यह बात जानें कि वह कमल हासन की बेटी हैं।
-
श्रुति हासन का नाम इंडियन क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी सुरेश रैना के साथ जुड़ चुका है। कुछ समय पहले इनको साथ देखा गया था। लेकिन इनके रिलेशनशिप की पुष्टि नहीं हुई।
-
मालूम हो कि श्रुति हासन ने कुचिपुड़ी डांस की ट्रेनिंग ली हुई है।
-
साल 2009 में आई फिल्म 'लक' श्रुति हासन की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है।
-
साल 2013 में आई फिल्म 'रमैया वस्तावैया' को उनकी पहली बॉलीवुड सफल फिल्म माना जाता है।