-
किसी भी शादीशुदा महिला के लिए 'मां' बनने का अनुभव बहुत खास और खुशी से भर देने वाला होता है। हालांकि कामकाजी महिलाओं के लिए इस दौरान पूरी तरह से रेस्ट कर पाना मुश्किल होता है। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं प्रेग्नेंसी के आखिरी कुछ महीनों में ही रेस्ट लेती हैं। बॉलीवुड में भी कहानी कुछ ऐसी ही हैं। हालांकि ज्यादातर निर्माता-निर्देशक यूं तो कई बार अपने कॉन्ट्रैक्ट में यह शर्त रखते हैं कि हीरोइन शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट नहीं हो सकतीं लेकिन कई ऐसी भी कहानियां हैं जब एक्ट्रेसेज काम के दौरान प्रेग्नेंट हुईं। तो आज हम बताते हैं ऐसी ही कुछ कहानियों के बारे में जब बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने प्रेग्नेंट होने के बावजूद इंडस्ट्री में काम किया।
-
Kareena Kapoor Khan- Veere Di Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर यूं तो प्रेग्नेंसी के ज्यादातर महीनों में एक्टिव ही नजर आईं लेकिन क्या आप जानते हैं कि "वीरे दी वेडिंग" फिल्म की शूटिंग के दौरान वह ज्यादातर वक्त प्रेग्नेंट थीं। हालांकि क्योंकि एक वक्त के बाद करीना का पेट साफ नजर आने लगा था तो फिल्म की बाकी की शूटिंग उनकी डिलीवरी के कुछ वक्त बाद शुरू की गई।
-
Juhi Chawla- Aamdani Atthani Kharchaa Rupaiyaa and Jhankaar Beats: आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया फिल्म की शूटिंग के दौरान जूही को इस बात का पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं। यह उनका पहला बच्चा था और जूही ने काम करना जारी रखा। इसके कुछ साल बाद जब वह फिल्म झंकार बीट्स की शूटिंग कर रही थीं तब भी वह 7 माह की प्रेग्नेंट थीं।
-
Sridevi- Judaai: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी जब फिल्म जुदाई की शूटिंग कर रही थीं तब उनकी बेटी 'जाह्नवी' उनके पेट में थी। हालांकि काम के चलते जाह्ववी ने अपनी शूटिंग मिस नहीं की।
-
Jaya Bachchan-Sholay: बॉलीवुड के बिग-बी अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान प्रग्नेंट थीं। उन्हें जब सीन करना होता था तो वह आम तौर पर अपनी साड़ी से अपना पेट छुपा लिया करती थीं, लेकिन बावजूद इसके कई सीन ऐसे हैं जिनमें आप जया का बेबी बंप साफ देख सकते हैं। आपको बता दें कि जिस वक्त यह फिल्म रिलीज की गई तब भी जया गर्भवती थीं।
-
Kajol- We Are Family: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की पत्नी 'काजोल' वी आर फैमिली फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं। यह उनका दूसरा बेटा था लेकिन काजोल ने शूटिंग नहीं रोकी।