-
बॉलीवुड में सेलेब्स के एक दूसरे के संग लव अफेयर के चर्चे आना तो आम बात है। लेकिन यहां कई सेलिब्रिटी ऐसे भी हैं जिनका भले ही कुछ समय के लिए बॉलीवुड स्टार्स के साथ अफेयर रहा हो लेकिन उन्हें अपना असली हमसफर सात समुंदर पार मिला। जी हां, यहां आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं जिन्होंने भारतीय मूल के विदेशी से NRI से शादी की।
माधुरी दीक्षित का संजय दत्त के साथ नाम जुड़ा। लेकिन उन्होंने शादी की US बेस्ड सर्जन डॉक्टर श्रीराम नेने से। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में एक अभिनेत्री हैं पूजा बत्रा। पूजा पत्रा का नाम अक्षय कुमार के साथ जुड़ा। लेकिन उन्होंने बाद में शादी की पेरिस में के सोनू आहूबालिया से। उनकी शादी 2003 से 2013 तक चली और इसके बाद दोनों अलग हो गए। इसी लिस्ट में शामिल हैं चुलबुली अभिनेत्री जूही चावला। उन्होंने NRI जय मेहता से शादी की। अजय मेहता यूके बेस्ड इंडस्ट्रियलिस्ट हैं। -
1983 में पेंटर बाबू से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि ने मेरी जंग, डकैत, दिलवाला, घर हो तो ऐसा, घायल जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने 1995 में बैंकर हरीश मैसूर से शादी की और अमेरिका जाकर बस गईं। इसके बाद वे फिल्मों से दूर ही हो गईं।
बाजीगर, धड़कन जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी ब्रिट्रेन बेस्ड बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की है।
