-
शिल्पा शेट्टी का जन्म 8 जून 1973 को उत्ताराखंड के मंगलौर में हुआ था। शिल्पा की मां का नाम सुनन्दा और पिता का नाम सुरेन्द्र शेट्टी है। वह अपने माता-पिता की सबसे बड़ी संतान हैं। बताया जाता है कि शिल्पा के पिता औषधि निर्माण उद्योग में काम करते थे। शिल्पा की स्कूली पढ़ाई मुंबई में चेंबूर के एंथनी गर्ल्स स्कूल से हुई है। इसके बाद की उनकी पढ़ाई पोद्दार कॉलेज से हुई। कॉलेज के दिनों में शिल्पा वॉलीबॉल की काफी अच्छी खिलाड़ी हुआ करती थीं और वह अपनी कॉलेज की वॉलीबॉल टीम की कप्तान भी थीं। इसके अलावा वह कराटे की भी शौकीन थीं। आइए जानते हैं शिल्पा शेट्टी के बारे में ऐसी ही कुछ और रोचक बातें।
-
शिल्पा शेट्टी की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'बाजीगर' साल 1993 में आई थी।
'बाजीगर' के बाद मैं खिलाडी तू अनाड़ी, धड़कन, फिर मिलेंगे और रिश्ते जैसी फिल्मों में काम करके शिल्पा ने खूब तारीफें बटोरी। -
शिल्पा ने 'भरतनाट्यम' डांस सिखा हुआ है और वह एक बेहतरीन डांसर के रूप में भी जानी जाती हैं।
-
बताया जाता है कि साल 2004 में आई फिल्म 'फिर मिलेंगे' से हुई कमाई को शिल्पा ने एड्स पीड़ितों को दान कर दिया था।
-
जानना दिलचस्प है कि शिल्पा कराटे में भी 'ब्लैक बेल्ट' जीत चुकी हैं।
-
शिल्पा अब तक हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगू, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकीं हैं।
-
दिलचस्प है कि शिल्पा हिंदी, इंग्लिश, मराठी, गुजरती, तेलुगू और तमिल भाषाएं अच्छा-खासा बोल लेती हैं।
-
साल 2007 में शिल्पा शेट्टी ब्रिटिश टीवी रियलिटी शो "बिग ब्रदर" की विजेता बनी थीं। यह शो जीतने वाली वह पहली भारतीय थीं।
-
शिल्पा शेट्टी ने 22 नवंबर 2009 को ब्रिटिश इंडियन बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी।
-
बता दें कि शिल्पा राज कुंद्रा की दूसरी पत्नी हैं। फिलहाल इनका एक बेटा भी है वियान।
