-

सैयामी खेर ने साल 2016 में आई फिल्म 'मिर्जिया' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित इस फिल्म में सैयामी ने सुचित्रा नाम का किरदार निभाया था। 'मिर्जिया' से ही अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया था। ऐसे में 'मिर्जिया' से बॉलीवुड फैंस को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर पाई। क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में आने से पहले सैयामी खेर महाराष्ट्र के लिए बैडमिंटन और क्रिकेट खेल चुकी हैं। इसके अलावा वह साल 2012 में अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर चर्चा में आ गई थीं। आइए जानते हैं सैयामी खेर से जुड़ी ऐसी ही दिलचस्प बातें।
-
सैयामी बॉलीवुड में आने से पहले एक कामयाब मॉडल रह चुकी हैं।
-
सैयामी खेर पेप्सिको की ब्रांड एंबेसर रह चुकी हैं।
-
इसके अलावा वह कई सारी कंपनियों का विज्ञापन कर चुकी हैं।
-
साल 2012 में सैयामी खेर किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल बनी थीं।
-
किंगफिशर के लिए कराए गए बोल्ड फोटोशूट की वजह से सैयामी सुर्खियों में आ गई थीं।
-
बॉलीवुड डेब्यू से पहले साल 2015 में सैयामी तेलुगू फिल्म 'रे' काम किया था।
-
सैयामी खेर का जन्म 1992 में महाराष्ट्र के नासिक में हुआ था।
-
सैयामी खेर की मां उत्तरा म्हात्रे साल 1982 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं।
-
सैयामी के पिता का नाम अद्वैत खेर है। वह एक बिजनेसमैन हैं।
-
बता दें कि सैयामी शबाना आजमी और तन्वी आजमी की भतीजी हैं।
-
बीते जमाने की एक्ट्रेस उषा किरण की सैयामी पोती हैं।