-
कास्टिंग काउच को लेकर पिछले कुछ महीनों में एक के बाद एक कई अभिनेत्रियों ने हैरान कर देने वाली आपबीती सुनाई है। अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है। ये नाम है बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा (Richa Chadda) का। गैंग्स ऑफ वासेपुर में सरदार खान की पत्नी का किरदार निभा लोगों के बीच मशहूर हो चुकीं रिचा चड्ढा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे उन्हें कास्टिंग काउच (Casting Couch) का सामना करना पड़ा था। रिचा चड्ढा ने बताया है कि वह कई बार लोगों के इशारे समझ नहीं पाती थीं, क्योंकि उस समय वह बहुत यंग थीं और समझ भी थोड़ी कम थी। (All Pics: Richa Chaddha Instagram)
-
एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रिचा ने कहा -"कई बार मुझे लोगों के इशारे समझ नहीं आए, मैं बहुत यंग थी साथ में समझ भी थोड़ी कम थी।'
-
रिचा ने बताया- एक दिन एक आदमी मेरे पास आया और कहने लगा कि हमें एक साथ डिनर करना चाहिए। उस वक्त भी मुझे वो क्या कहना चाहता है समझ नहीं आया और मैंने कहा कि मैंने पहले ही डिनर कर लिया है। इसके बावजूद जब उस आदमी ने मुझे टच कर कहा कि हमें डिनर करना चाहिए तब मुझे समझ आया।
-
रिचा चड्ढा ने बताया कि उस शख्स का इशारा समझने के बाद उन्होंने उससे किनारा कर लिया और फिर वह रोल उनके हाथों से निकल गया।
-
रिचा ने बताया कि इंडस्ट्री में स्थापित होने के बाद भी उन्हें कई बार इस तरह की सिचुएशन्स का सामना करना पड़ा।
-
रिचा ने बताया है कि एक बार कास्टिंग डायरेक्टर उन्हें रितिक की मां का रोल ऑफर करने लगा। इसपर वो काफी नाराज हुई थीं। साथ ही उन्होंने उस कास्टिंग डायरेक्टर को दोबारा कभी किसी बात का जवाब नहीं दिया।
