-
बॉलीवुड इंडस्ट्री की हीरोइनों की कदकाठी को लेकर एक निश्चित पैमाना है। इस पैमाने पर खरा उतरने वाली एक्ट्रेसेस ही बॉलीवुड में एन्ट्री कर पाती हैं और लंबे समय तक टिक पाती हैं। एक्ट्रेसेस खुद को इस पैमाने पर उपयुक्त साबित करने के लिए तमाम प्रयास करती हैं। उनके इन प्रयासों में रेगुलर जिम जाना काफी कारगर साबित होता है। जिम जाने से उनकी शरीर बॉलीवुड इंडस्ट्री के मानकों के हिसाब से फिट होती जाती है। ध्यान रहे कि एक्ट्रेसेस केवल परफेक्ट बॉडी सेप पाने के लिए ही जिम नहीं जातीं, बल्कि जिम जाने से हेल्थ काफी अच्छी बनी रहती है। ऐसे में अगर आपको लगता है कि केवल बॉलीवुड एक्टर्स ही जिम जाते हैं और बॉडी बनाते हैं, तो आप अपनी जानकारी को अपडेट कर लीजिए। आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की हर एक्ट्रेस जिम जाती है और खुद फिट रखती है। यकीन ना हो तो आप यहां पर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की कुछ खास जिम वाली तस्वीरें देख सकते हैं।
-
जैकलिन फर्नांडिस जिम के मामले में नहीं हैं किसी से पीछे।
-
रेगुलर जिम जाती हैं आलिया भट्ट।
-
सनी लियोनी जिम में बहाती हैं खूब पसीने।
-
जिम की यह फोटो कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
-
इस तस्वीर में सोनम कपूर जिम करते हुए।
-
रेगुलर जिम जाती हैं श्रद्धा कपूर।
-
करीना कपूर भी जिम की शौकीन।
-
दिशा पाटनी को भी है जिम का शौक।
-
परिणीति चोपड़ा की जिम के समय ली गई तस्वीर।