-
रानी मुखर्जी के बॉलीवुड करियर की शुरूआत साल 1997 में आई फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से हुई थी। अशोक गायकवाड़ निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। 'राजा की आएगी बारात' में एक तरफ जहां रानी की हस्की आवाज की कई लोगों ने काफी आलोचना की, वहीं उनके अभिनय को सराहा भी गया। साल 1998 में आई फिल्म 'गुलाम' रानी मुखर्जी की पहली सफल फिल्म मानी जाती है। विक्रम भट्ट निर्देशित इस फिल्म में रानी के अपोजिट लीड रोल में आमिर खान थे। उल्लेखनीय है कि 'गुलाम' का गाना 'आती क्या खंडाला' इतना हिट हुआ कि रानी को 'खंडाला गर्ल' कहकर बुलाया जाने लगा। एक समय ऐसा भी आया, जब रानी मुखर्जी ने लगातार तीन साल फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड अपने नाम किया। आइए जानते हैं रानी मुखर्जी की ऐसी ही और दिलचस्प किस्से।
-
रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च 1978 को मुंबई में हुआ था।
-
रानी के पिता का नाम राम मुखर्जी और मां का नाम कृष्णा मुखर्जी है।
-
रानी के पिता हिंदी और बांग्ला फिल्मों के निर्देशक रहे हैं। जबकि, मां एक जानी-मानी गायिका रह चुकी हैं।
-
फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से पहले रानी ने 1996 में अपने पिता की बांग्ला फिल्म 'बियेर फूल' में एक छोटा सा किरदार निभाया था।
-
'गुलाम' के बाद साल 1998 में रिलीज फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में रानी के अभिनय की खूब तारीफ हुई और फिल्म भी सफल रही।
-
इसके बाद साल 2000 में रानी मुखर्जी फिल्में बादल, बिच्छू, हे राम, हर दिल जो प्यार करेगा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं।
-
बता दें कि फिल्म ‘हे राम’ को उस साल भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजा गया था। कमल हासन निर्मित इस फिल्म में रानी के अलावा हेमा मालिनी और नसीरुद्दीन शाह जैसे एक्टर्स ने काम किया था।
-
फिल्म युवा (2004), ब्लैक (2005) और नो वन किल्ड जेसिका (2006) यानि लगातार तीन साल तक रानी मुखर्जी को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला।
-
दिलचस्प है कि साल 2005 में रानी मुखर्जी को पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के साथ डिनर के लिए नई दिल्ली में आमंत्रित किया गया था।
-
रानी मुखर्जी ने साल 2014 में फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा से शादी की। साल 2015 में इनकी एक बेटी हुई-आदिरा।