-
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने 'एशियन पेंट्स सीजन 2' के एक एपिसोड के जरिए अपने घर से परिचित कराया है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि राधिका का घर बेहद ही खूबसूरत है, लेकिन इससे भी दिलचस्प है इस घर से जुड़ी उनकी यादें। राधिका बताती हैं कि वह फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं। ऐसे में, उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, वह केवल अपने दम पर किया है। बॉलीवुड में अपने अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली राधिका ने कहा कि उनकी मां चाहती थीं कि वह एक्ट्रेस बनें। राधिका के घर की बात करें तो उन्होंने अपने इस घर में अपनी मां और दादी से जुड़ी कई चीजों को संभाल कर रखा हुआ है। राधिका कहती हैं कि उन्हें अपने घर से प्यार है, क्योंकि यहां आकर उन्हें खुशी और शांति मिलती है। आप भी देखिए राधिका आप्टे के खूबसूरत घर की तस्वीरें। (Photo Source: Youtube Screenshot)
-
राधिका बताती हैं कि उन्होंने अपने इस घर को बड़े ही प्यार से बनाया और सजाया है।
-
यह राधिका के घर गेस्ट रूम है। वह मेहमानों को इसी सोफे पर बिठाती हैं।
-
राधिका को किताबें पढ़ने का शौक है। उन्होंने अपने घर में कई किताबें रखी हुई हैं।
-
राधिका कहती हैं कि उन्हें घर में सूरज की रोशनी आना बेहद पसंद है। इससे उन्हें ताजगी की अहसास होता है।
-
राधिका के मुताबिक, पेड़ों से उनका बचपन से लगाव रहा है और उन्होंने अपने घर के अंदर भी कई छोटे-छोटे पौधे लगा रखे हैं।
-
राधिका ने अपने घर का किचन भी बड़ी खूबसूरती से बनवाया है। किचन की दीवारों के कलर भी बड़े खूबसूरत हैं।
-
राधिका कहती हैं कि इस चेयर को उन्होंने अपने जीवन की पहली कमाई से खरीदा था और उनकी मां को यह काफी पसंद है।
-
यह राधिका के घर का बेडरूम है।
-
यह कमरा राधिका के लिए बहुत ही खास है। वह यहीं पर अपने रोल की तैयारी करती हैं।
