-
प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी 1975 को शिमला में हुआ था। प्रीति के पापा का नाम दुर्गानंद जिंटा था, जो थल सेना में अफसर थे। प्रीति की मां नीलप्रभा एक गृहणी हैं। मालूम हो कि प्रीति जब महज 13 साल की थीं, उसी समय उनके पापा की सड़क दुर्घटना में डेथ हो गई थी। इस हादसे में उनकी मां को भी गहरी चोट लगी थी, जिस वजह से उन्हें दो साल तक बिस्तर पर रहना पड़ा। प्रीति के दो भाई हैं- दीपांकर और मनीष। प्रीति ने अपनी शुरूआती पढ़ाई शिमला के एक कॉन्वेंट स्कूल से की। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन सेंट बेडेज कॉलेज से किया है। दिलचस्प है कि प्रीति ने मनोविज्ञान में एम.ए. भी किया हुआ है। एम.ए. करने के बाद प्रीति ने मॉडलिंग की ओर अपना रूख किया। मॉडलिंग करते वक्त उन्होंने लिरिल साबुन और परक चॉकलेट जैसी कंपनियों के लिए कई ऐड भी किए। आगे पढ़िए प्रीति की बॉलीवुड में एन्ट्री और उनकी अमेरिकी जीन गुडइनफ से शादी के मजेदार किस्से के बारे में।
-
प्रीति जिंटा ने अपने अमेरिकी ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से 29 फरवरी 2015 को शादी की।
-
प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ की शादी लॉस एंजेलिस में कुछ रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई।
-
क्या आप जानते हैं कि जीन गुडइनफ प्रीति से 10 साल छोटे हैं।
-
शादी बाद प्रीति की रिसेप्शन पार्टी में सलमान खान, शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, सुष्मिता सेन, महेश भूपति और लारा दत्ता, शाहिद कपूर और मीरा जैसे कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे।
-
प्रीति जिंटा और किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया की रिलेशनशिप लंबे समय तक मीडिया की सुर्खिोयों में रही।
-
आगे चलकर प्रीति और नेस का रिश्ता उस समय टूट गया जब प्रीति ने नेस पर आईपीएल मैच के दौरान मारपीट और गाली देने का आरोप लगाया।
-
प्रीति जिंटा सबसे पहले साल 1998 में मणि रत्नम की फिल्म 'दिल से' में नजर आईं।
-
इसके बाद प्रीति जिंटा ने क्या कहना, मिशन कश्मीर, चोरी चोरी चुपके चुपके और दिल चाहता है जैसी फिल्मों में काम करके बॉलीवुड में खूब शोहरत कमाई।
-
प्रीति जिंटा को लोग उनकी एक्टिंग के अलाावा उनके चुलबुलेपन के लिए भी याद करते हैं।
साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'सोल्जर' से प्रीति ने बतौर हीरोइन काम करना शुरू किया।