-

निमरत कौर ने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। उन्हें फिल्मों में गंभीर भूमिकाएं निभाने के लिए जाना जाता है। यह बात सच है कि निमरत ने बॉलीवुड में अभी तक बहुत ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है। लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि उन्होंने अपने हर रोल में छाप छोड़ी है। निमरत को आपने पिछले साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'एअरलिफ्ट' में देखा होगा। इस फिल्म में निमरत ने अक्षय की पत्नी की भूमिका निभाई थी, जिसकी काफी तारीफ हुई। आइए पढ़ते हैं निमरत कौर से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।
-
निमरत कौर का जन्म 13 मार्च 1982 को राजस्थान के पिलानी टॉउन में हुआ था।
-
निमरत के पिता आर्मी ऑफिसर थे, जो साल 1994 में कश्मीरी चरमपंथी द्वारा मार दिए गए।
-
इस दुखद घटना से आहत निमरत का परिवार दिल्ली से लगे नोएडा आ गया।
-
निमरत कौर ने अपनी स्कूली पढ़ाई नोएडा से ही की। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया।
-
कॉलेज के दिनों में ही निमरत कौर ने थिएटर में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था।
-
इस दौरान निमरत कौर ने मॉडलिंग भी करने लगी थीं। निमरत ने कुछ टेलीविजन विक्षापनों में भी काम किया।
-
निमरत कौर कुमार सानू और श्रेया घोषाल के म्यूजिक विडियोज में भी दिखाई दीं।
-
साल 2006 में आई इंग्लिश फिल्म 'वन नाइट विद द किंग' निमरत कौर की पहली फिल्म है।
-
निमरत कौर की पहली बॉलीवुड फिल्म 'Peddlers' है। साल 2012 में आई इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया था।
-
निमरत कौर को बड़ी कामयाबी साल 2013 में आई फिल्म 'द लंचबॉक्स' से मिली।
-
'द लंचबॉक्स' में निमरत कौर ने इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे मंझे हुए एक्टर्स के साथ काम किया।
-
अमर उलाजा का खबर के अनुसार निमरत कौन ने कहा था कि मैंने दो साल में करीब 450 पटकथाओं को न कहा होगा। मुझे वह स्क्रिप्ट सूट ही नहीं कर रही थीं।