बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज की बेटी तान्या माधवानी इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। फिटनेस फ्रीक तान्या कुछ वक्त पहले ही मां बनी हैं। ऐसे में अपनी प्रेग्नेंसी के बाद ही उन्होंने अपनी बॉडी पर ध्यान देना शुरू कर दिया और इसके बाद अब जो उनका रूप निकल कर आया है उसे देख सभी हैरान हैं। तान्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों को देख तान्या से सभी पूछ रहे हैं कि उन्होंने ये चमत्कार कैसे किया। अपने एक पोस्ट पर तान्या ने कैप्शन में लिखा- 'प्रेग्नेंसी के बाद अब जाकर ब्रेक मिला है। ये ब्रेक मुझे वापस शेप में आने में मदद करता है।' तान्या के इस पोस्ट को देख कर उनके चाहने वाले उनसे सवाल कर रहे हैं कि आखिर उन्होंने अपनी बॉडी को शेप में लाने के लिए क्या किया। तो कोई इस दौरान पूछता नजर आया 'मैम आपने प्रेग्नेंसी में होने वाले स्क्रैच मार्क्स को दूर कैसे किया।' एक अन्य पोस्ट में तान्या ने लिखा-'चार हफ्ते से मेरी फिटनेस का लेवल काफी लो था जो कि शॉकिंग था। लेकिन इसने मुझे फोकस करने में बड़ी मदद दी।' देखें तस्वीरें:- -
तान्या माधवानी ब्लू बिकिनी पहने मोटर बोट में…
-
मालदीव्स में एंजॉय करते हुए तान्या
-
मालदीव्स बीच में मस्ती करतीं तान्या
-
तान्या की इस फिट तस्वीर को देख उनके चाहने वाले काफी इंस्पायर्ड हैं।
-
तान्या स्विम वेयर पहनना काफी पसंद करती हैं।
-
एक पोस्ट में तान्या ने लिखा -'अब मैं अपने पुराने कपड़ों में फिट आ रही हूं।'
-
ग्रीस पहुंची तान्या माधवानी
-
मुमताज अपने जमाई मारको के साथ