-
मल्लिका शेरावत फिलहाल बॉलीवुड फिल्मों में कम नजर आ रही हैं। लेकिन, एक समय था जब मल्लिका अभिनीत कई फिल्में एक के बाद बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिलीज हुआ करती थीं। मल्लिका की इमेज एक ऐसी एक्ट्रेस की रही है, जिन्होंने पर्दे पर ज्यादातर बोल्ड भूमिकाएं निभाई हैं। मल्लिका के बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2002 में रिलीज फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' से हुई थी। तलत जानी निर्देशित यह फिल्म ज्यादा नहीं चली। इसके बाद अनुराग बसु निर्देशित फिल्म 'मर्डर' ने मल्लिका को पॉपुलर कर दिया। दिलचस्प है कि बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही मल्लिका की शादी हुो चुकी थी और उनका उनका एक बेटा भी था। आइए जानते मल्लिका शेरावत की जिंदगी से जुड़ी ऐसी ही कई मजेदार बातें।
-
मल्लिका शेरावत का जन्म 24 अक्टूबर 1976 को हरियाणा के हिसार जिले में हुआ था।
-
मल्लिका ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से फिलॉस्फी में ग्रेजुएशन किया है।
-
क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में करियर बनाने के पहले मल्लिका एक एयर होस्टेस थीं।
-
मल्लिका ने इसके बाद मॉडलिंग की ओर अपना रूख किया। मॉडलिगं के दौरान उन्हें कई सारे विज्ञापन करने को भी मिले।
-
बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही मल्लिका अमिताभ बच्चन के साथ बीपीएल और शाहरूख खान के साथ सैंट्रो का विज्ञापन कर चुकी थीं।
-
मल्लिका कहती थीं कि उनका परिवार उनके फिल्मों में आने के खिलाफ था। लेकिन, मल्लिका के परिवार वालों ने इस बात खंडन किया।
-
साल 2003 में आई फिल्म 'ख्वाहिश' में अपने चुंबन दृश्यों के चलते मल्लिका बॉलीवुड गपशप का विषय बन गईं।
-
मल्लिका हॉलीवुड फिल्म 'मिथ' में जैकी चैन जैसे दिग्गज एक्टर के साथ काम कर चुकी हैं।
-
2013 के टीवी शो 'बैचलरेट इंडिया' में मल्लिका शेरावत स्वयं के लिए सही वर की तलाश करते नजर आई थीं।
-
लेकिन मल्लिका ने यह बात कई सालों तक छुपाए रखी कि साल 2000 में ही उनकी जेट एयरवेज के पायलट करन सिंह गिल से शादी हो चुकी थी।
-
हांलाकि, मल्लिका और करण का एक साल बाद तलाक हो गया। इनका एक बेटा भी है।