-
Katrina Kaif Madame Tussauds: लाखों दिलों की धड़कन और खूबसूरती की मिसाल बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ का मोम का मुजस्समा ब्रिटेन के प्रतिष्ठित मैडम तुसाद संग्रहालय की शोभा बढ़ा रहा है। गैलरी में दुनिया की जानी मानी हस्तियों के साथ शामिल होने वाली कैटरीना बालीवुड की ऐसी सातवीं शख्सियत होंगी जिनकी प्रतिमा यहां लगायी गयी है। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
Katrina Kaif Madame Tussauds: संग्रहालय के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘इस प्रतिमा में कैटरीना को नृत्य की मुद्रा में दिखाया गया है और उन्होंने सितारों जड़ी सफेद, सिल्वर और सुनहरे रंग की पोशाक पहनी है।’’ (एक्सप्रेस फ़ोटो)
-
Katrina Kaif Madame Tussauds: कैटरीना की खूबसूरती को 20 शिल्पियों की एक टीम ने चार महीने की मेहनत से गढ़ा है। नख से शिख तक कैटरीना का यह मुजस्समा शिल्पकारों की अद्भुत जादूगरी का करिश्मा कहा जा सकता है।
-
Katrina Kaif Madame Tussauds: ब्रिटिश भारतीय सुंदरी ने 150,000 पाउंड की लागत से बने अपने आदमकद मुजस्समे से परदा गिराकर उसे दुनिया के सामने पेश किया। अपने इस मुजस्समे से रूबरू होते ही 31 वर्षीय कैटरीना के मुंह से बेसाख्ता निकल पड़ा, ‘‘शानदार… ये बिल्कुल मेरे जैसा है।’’
-
Katrina Kaif Madame Tussauds: गैलरी ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारे प्रसिद्ध शिल्पियों ने पिछले एक दशक से अधिक समय से भारतीय फिल्म उद्योग के साथ काम किया है और अब हमारे पास विशेष रूप से बनाया गया एक बालीवुड क्षेत्र है जहां बालीवुड हस्तियों की मोम से गढ़ी गयी प्रतिमाओं को रखा गया है।’’
-
Katrina Kaif Madame Tussauds: ब्रिटिश मां और कश्मीरी पिता की संतान कैटरीना ने मैडम तुसाद द्वारा करवाए गए एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में पिछले साल प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के साथ कड़ा मुकाबला जीता था। अब कैटरीना कैफ को तुसाद में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, रितिक रौशन और माधुरी दीक्षित के साथ देखा जा सकता है।
