-
कंगना रनौत एक बार फिर से फिल्म 'सिमरन' से हम सबको चौंकाने आ रही हैं। 'सिमरन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और फिल्म 15 सितबंर को रिलीज होगी। जाने-माने फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। मालूम हो कि हंसल मेंहता इससे पहले अलीगढ़, सिटी लाइट्स और शाहिद जैसी कई सार्थक फिल्में दे चुके हैं। ऐसे में फिल्म 'सिमरन' से हंसल के प्रशंसकों को काफी उम्मीदें हैं। वहीं, फिल्म में 'सिमरन' का किरदार निभा रहीं कंगना रनौत के लाखों फैंस को भी फिल्म 'सिमरन' की रिलीज का इंतजार है। 'सिमरन' में कंगना रनौत के डायलॉग्स बड़े दिलचस्प हैं। अगर आपने अभी तक 'सिमरन' का ट्रेलर नहीं देखा हो तो आप फिल्म की इन दिलचस्प मूवी स्टिल्स हो देखकर फिल्म में कंगना रनौत के निराले अंदाज को देख सकते हैं।
-
फिल्म 'सिमरन' में कंगना रनौत के किरदार को जुआ खेलने और चोरी करने की आदत है।
-
कंगना रनौत इस फिल्म में एक विधवा का किरदार निभा रही हैं, जो लड़कों से फ्लर्ट भी करती नजर आएगी।
-
सिमरन कहती है कि लड़के पटाना तो एक आर्ट है।
-
'सिमरन'में कंगना रनौत का बड़ा ही निराला अंदाज दिखने वाला है।
-
सिमरन स्वतंत्रता की तुलना तितलियों और सूरज की किरणों से करती है।
-
'सिमरन'में कंगना रनौत कहती हैं कि हां, बुलाउंगी हैं ब्वॉयफ्रेंड्स को।
-
सिमरन का यह डायलॉग- "आर यू टायर्ड, विकॉज यू आन रनिंग इन माय माइंड" काफी पॉपुलर हो रहा है।
-
इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई कंगना की फिल्म 'रंगून' ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था।
-
'रंगून' में जाबांज जूलिया के तौर पर कंगना की परफॉर्मेंस को सराहा गया था।