-
कंगना रनौत के बॉलीवुड सफर की अब तक कहानी बड़ी मजेदार रही है। कहा तो यह भी जा सकता है कि कंगना की कहानी किसी फिल्मी स्क्रीप्ट जैसी है। इसकी शुरूआत उस समय हुई, जब कंगना ने परिवार की मर्जी के खिलाफ एक्टिंग में करियर बनाने का रास्ता चुना। बताया जाता है कि कंगना के इस निर्णय से उनके परिवार वाले इतने खफा थे कि उन्होंने कई सालों तक कंगना से बात तक नहीं की। कंगना ने जब हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के एक छोटे से गांव से निकलकर दिल्ली आकर एक्टिंग सीखना शुरु किया, उस समय वह मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं। कंगना ने प्रसिद्ध थिएटर ग्रुप 'अस्मिता' ज्वॉइन किया। 'अस्मिता' में अरविंद गौढ़ के निर्देशन में कंगना ने अभिनय की ढेर सारी बारीकियां सीखीं। थिएटर में नाम कमाने के बाद बॉलीवुड में काम करने के लिए वह मुंबई चली आईं। अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म और शोहरत पाने में कंगना को कई पड़ावों से होकर गुजरना पड़ा। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कंगना के साथी कलाकारों के साथ झगड़ों ने भी मीडिया की खूब सुर्खियां बटोरी। आइए जानते हैं कंगना रनौत की ऐसी ही कई दिलचस्प बातें।
-
कंगना को जानने वाले बताते हैं कि वह जब नई-नई इंडस्ट्री में आई थीं, तब उनमें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बनने के गुण नहीं दिखते थे।
-
कंगना रनौत इंग्लिश ठीक से नहीं बोल पाती थीं और उनकी बॉडी शेप भी 'परफेक्ट' नहीं थी।
-
कहना ना होगा कि कंगना को समझ में आ गया कि केवल बेहतरीन एक्टिंग करने से ही हीरोइन बन पाना मुश्किल है। इसके बाद उन्होंने खुद में बहुत ज्यादा सुधार किए।
-
बता दें कि कंगना रनौत के परदादा एक विधायक थे। उनके दादा आईएएस अफसर और पिता कारोबारी थे, जबकि मां टीचर थीं।
-
साल 2007 में कंगना की तीसरी फिल्म 'लाईफ इन ए मेट्रो' आई। बताया जाता है कि इस फिल्म के बाद कंगना के घर वालों ने उनसे दोबारा बात करना शुरू किया।
-
कंगना की बड़ी बहन का नाम रंगोली है। वह उनकी मैनेजर भी हैं।
-
कंगना रनौत और आदित्य पांचोली का अफेयर एक समय खूब चर्चा में रहा। खबर आई थी कि आदित्य ने कंगना को पीटा भी था।
-
शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ भी उनकी रिलेशनशिप ने मीडिया भी जमकर सुर्खियां बटोरी थी।
-
जानना मजेदार है कि अध्ययन ने उनपर मारपीट और काला जादू करने का भी आरोप लगाया था।
-
इसके अलावा कंगना रनौत और ऋतिक रोशन ने एक-दूसरे को ब्लैकमैल और मानिसक रुप से परेशान करने के आरोप लगाए थे।
