-
अभिनेत्री ईशा देओल लंबे समय से फिल्म जगत से भले ही दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में ईशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देवर दिवेश की शादी की तस्वीरों को शेयर किया है। तस्वीरों में ईशा देओल फैमिली के साथ एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं। ईशा के देवर दिवेश की शादी में हेमा मालिनी ने भी शिरकत की थी। ड्रीम गर्ल की बड़ी बेटी ईशा देओल ने साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी। ईशा एक बच्चे की मां भी हैं। पिछले सात सालों से इंडस्ट्री से दूर ईशा देओल जल्द एक बार फिर से फिल्म जगत में लौटने को तैयार हैं। ईशा शॉर्ट फिल्म 'केकवॉत' से वापसी करने जा रही हैं। फिल्म का निर्देशन राज कमल मुखर्जी कर रहे हैं। राज कमल ने हेमा मालिनी की बायोग्राफी लिखी है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम imeshadeol)
-
ईशा देओल फोटो में अपनी देवरानी तन्वी गुप्ता के साथ नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम imeshadeol)
-
ईशा के देवर दिवेश की शादी में हेमा मालिनी फोटोग्राफरों को पोज देते हुए। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम imeshadeol)
-
तस्वीर में ईशा देओल ब्लैक कलर की ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम imeshadeol)
-
ईशा फोटो में पति भरत तख्तानी के साथ नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम imeshadeol)
-
देवर के मेहंदी फंक्शन में ईशा और भरत। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम imeshadeol)
-
रेड कलर के सूट में नजर आ रहीं ईशा फैमिली के साथ नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम imeshadeol)
-
तस्वीर में ईशा और भरत एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम imeshadeol)
-
फोटो में ईशा की देवरानी तन्वी भी फैमिली के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम imeshadeol)