-
अभिनेत्री आरती मित्तल को पुलिस ने सोमवार (17 अप्रैल) को एक सेक्स रैकेट के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।
-
मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 11 ने यह कार्रवाई की है। इस सेक्स रैकेट की जानकारी थानाध्यक्ष मनोज सुतार को मिली.
-
पुलिस ने फर्जी ग्राहकों को होटल में भेजकर मामले का पर्दाफाश किया। उसने आरती मित्तल से दो बेटियों की मांग की। इसके लिए आरती ने 60 हजार रुपए मांगे थे।
-
आरती मित्तल सेक्स रैकेट मामले में गोरेगांव से दो मॉडल रिहा हुई हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि आरती मित्तल इन मॉडल्स को 15 हजार रुपये देने वाली थीं।
-
आरती मित्तल एक अभिनेत्री और कास्टिंग डायरेक्टर हैं। वह कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।
-
हाल ही में वह सीरियल ‘अपनापन: बदलते रिश्तों का बंधन’ में नजर आई थीं। उन्होंने ‘ना उमर की सीमा हो’ सीरियल में भी अहम भूमिका निभाई थी।
-
वह ‘ये है फैन’, ‘धर्मपत्नी’, ‘सनक: एक जूनून’ सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं।
-
आरती अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
-
इंस्टाग्राम पर उनके दस हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उन्होंने कई सेलेब्रिटीज के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।
-
उन्होंने दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की ‘कर्म युद्ध’ में भी काम किया है।
-
(सभी तस्वीरें: आरती मित्तल/इंस्टाग्राम)