-
बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज की हिट जोड़ी के साथ एक्टर बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में बॉबी निगेटिव किरदार करते दिखाई देंगे। अपने करेक्टर के लिए बॉबी काफी मेहनत कर रहे हैं। कल उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की है जिसमें बॉबी का नया अवतार नजर आ रहा है। उन्हें एक बार में पहचान पाना कठिन है। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब कोई एक्टर किसी फिल्म में अपने किरदार के लिए इस तरह का मेकओवर किए नजर आया हो। बॉबी से पहले भी कई एक्टर अपने किरदार के लिए खुद के लुक को बदल चुके हैं। कई बार तो उनकी जान तक जोखिम में पड़ चुकी है। चलिए आज जानते हैं कुछ ऐसे ही एक्टर्स के बारे में।
-
सबसे पहले बात करते हैं एक्टर रणदीप हुड्डा की, जिन्हें बॉलीवुड में बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है। वह अपने किरदारों के लिए काफी मेहनत करते हैं। रणदीप ने पिछले साल रिलीज हुई फिल्म सरबजीत में अपने किरदार के लिए करीब 18 किलो वजन कम किया था। इसके बाद उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हो गया था उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट भी करना पड़ गया था।
-
बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से फेमस एक्टर आमिर खान अपनी हर फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'दंगल' के लिए अपना वजन बढ़ाकर करीब 97 किलो तक कर लिया था। जिसके बाद उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल था।
-
अब बात करते हैं एक्टर राजकुमार राव की जिन्हें बॉलीवुड में शानदार एक्टिंग के लिए पहचाना जाने लगा है। उन्होंने इस साल रिलीज हुई फिल्म 'राब्ता' और 'ट्रैप्ड' के लिए अपने लुक में काफी बदलाव किया था। जहां राब्ता में वह 324 वर्षीय आदमी के किरदार में थे तो वहीं ट्रैप्ड में एक ऐसे लड़के के रोल में थे, जो अपने फ्लैट में कुछ दिन के लिए बंद हो जाता है। इस रोल के लिए राजुकमार राव ने अपना काफी वजन कम किया था।
-
-
इसके बाद बात करते हैं एक्टर फरहान अख्तर की। उन्होंने 2013 में आई फिल्म भाग मिल्खा भाग में मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए फरहान ने जमकर वर्कआउट कर सिक्स पैक बनाए थे।
-
बात आमिर की ही फिल्म 'गजनी' की करें। ये फिल्म साल 2008 में आई थी। फिल्म में आमिर एक ऐसे व्यक्ति के किरदार में थे जिसकी कुछ मिनट बाद सबकुछ भूल जाता था। इस फिल्म के लिए आमिर ने जिम में जमकर पसीना बहाया और सिक्स पैक एब्स बनाए थे।
-
बॉबी अपनी फिल्म रेस 3 में निगेटिव रोल करते दिखाई देंगे। वह इन दिनों अपने किरदार के लिए फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। इसके लिए बॉबी ने सलमान खान को शुक्रिया कहा है। (Photo Source: Instagram)