-
धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर जितना ही खूबसूरत है उतने ही प्रतिभावान एक्टर्स इस मिट्टी में पैदा भी हुए हैं। फिर चाहे वो मशहूक कलाकार अनुपम खेर हों या छोटी सी उम्र में ही बॉलीवुड को अलविदा कह देने वालीं जायरा वसीम। आइए जानते हैं मनोरंजन जगत में कौन-कौन से सितारे ऐसे हैं जिनका संबंध जम्मू-कश्मीर से है। (All Photo: Instagram)
-
अनुपम खेर: तीन दशकों से बॉलीवुड में अपनी कलाकारी का लोहा मनवाने वाले अनुपम खेर कश्मीरी पंडित हैं। (Photo: @anupamkher/instagram)
जायरा वसीम: दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर खान के साथ नजर आ चुकीं जायरा वसीम भी कश्मीरी मूल की हैं। जायरा सीक्रेट सुपरस्टार में अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत नेशनल अवार्ड भी जीत चुकी हैं। (Photo: @Zairawasimfanclub/instagram) -
मानव कौल: वजीर, हैदर, दोबारा, बदला, तुम्हारी सुलू जैसी फिल्मों में अपना हुनार दिखा चुके मानव कौल कश्मीर पंडित हैं।(Photo: @Manavkaul/instagram)
-
कुणाल खेमू: सोहा अली खान के पति और सैफ के बहनोई कुणाल खेमू भी कश्मीर के रहने वाले हैं। कुणाल ने राज हिंदुस्तानी में आमिर खान के साथ काम कर अपना नाम बनाया था।(Photo: @kunalkhemu/instagram)
-
मोहित रैना: टीवी सीरियल नागिन से मशहूर हुईं मौनी रॉय के एक्स बॉयफ्रेंड मोहित रैना भी कश्मीरी हैं। मोहित उरी में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं।(Photo: @Mohitraina/instagram)
संजय सूरी: फिल्म एक्टर संजय सूरी श्रीनगर के हैं। 19 साल की उम्र तक वह वहीं रहते भी थे। लेकिन आतंकी हमले में पिता की मौत के बाद दिल्ली शिफ्ट होना पड़ा।(Photo: @Sanjaysuri/instagram) -
एकता कौल: मेरे अंगने, रब से सोना इश्क, बड़े अच्छे लगते हैं, ये है आशिकी, एक रिश्ता ऐसा भी में काम कर चुकीं एकता कौल कश्मीरी हैं। एकता ने बीते साल एक्टर सुमित व्यास संग शादी रचा ली थी जिसके बाद वह नॉन कश्मीरी हो गईं।(Photo: @Ektakaul/instagram)