-
आपने यह तो सुना ही होगा कि किसी एक्टर या एक्ट्रेस ने फलां फिल्म में किसिंग सीन देने से इनकार कर दिया या ऑन कैमरा सेक्स या नहाने वाला सीन करने से इनकार कर दिया। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही फिल्म स्टार्स और उनके नखरों के बारे में, जिन्हें सुन कर आपको भी हैरानी होगी। तो चलिए शुरुआत करते हैं। (अगली स्लाइड पर जाएं)
-
फिल्म Jodha Akbar में एक्टर ऋतिक रोशन को ऐश्वर्या राय के साथ एक सीन करना था जिसमें वह राजपूत राजकुमारी के हाथों से बना खाना खाना था। निर्देशक ने इस सीन के लिए कुक्स से खूब सारे बटर के साथ जायकेदार खाना बनाने को कहा, लेकिन हेल्थ कॉन्शियस ऋतिक ने यह खाना खाते हुए सीन से इनकार कर दिया। ऐसा इसलिए भी क्योंकि उन्हें हर रीटेक पर यह खाना खाना पड़ता। बहुत मनाने के बाद ऋतिक के लिए कम बटर वाला खाना बनवाया गया जिसे खाते हुए ऋतिक ने सीन किया।
-
ऐसा नहीं है कि करीना कपूर ने किसी फिल्म में किसिंग सीन नहीं किया है, लेकिन शादी के बाद उन्होंने कुछ दायरे तय कर दिए। प्रकाश झा की एक फिल्म में जब अजय देवगन के साथ उन्हें एक सीन करना था तो उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया।
-
ऋतिक वह अभिनेता हैं जो अपने स्टंट सीन खुद करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन फिल्म 'मोहेन-जो-दारो' में जब उन्हें एक लंबी छलांग लगाने का सीन करने को कहा गया तो ऋतिक ने इससे साफ तौर पर इनकार कर दिया। ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि कुछ ही वक्त पहले ऋतिक को ऐसा एक स्टंट करते हुए चोट लग गई थी जिससे उनके दिमाग में ब्लड क्लॉट बन गया था। इसे ठीक कराने के लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी।
-
हॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ किसी भी शूट पर जाते वक्त फ्लाइट में किसी से बातचीत नहीं करती हैं, अपने क्रू से भी नहीं। यदि उन्हें किसी चीज की जरूरत होती है तो वह अपने सेक्रेटरी या अपने मैनेजर से कहती हैं।
-
फिल्म 'किस्मत कनेक्शन' की शूटिंग के दौरान विद्या बालन ने शूटिंग से मना कर दिया था। असल में वह अकी नरूला द्वारा तैयार किए गए अपने कपड़ों को देख कर नाराज हो गई थीं। कहा यह भी जाता है कि उन्होंने एक जोड़ी कपड़ों को उठा कर फेंक दिया था।
-
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की फाइल फोटो।
-
फिल्म 'हीरोइन' की शूटिंग के दौरान मधुर भंडारकर से करीना कपूर ने साफ कह दिया था कि वह सिर्फ ए-लिस्ट एक्टर्स के साथ ही काम करेंगी और यदि कोई भी लव मेकिंग सीन करने को उनसे कहा जाता है तो वह बैक आउट कर जाएंगी।
