-
सलमान खान और कैटरीना कैफ का अफेयर एक समय मीडिया की सुर्खियों में हुआ करता था। इनके अफेयर पर आए दिन नई-नई खबरें बना करती थीं। बात यहां तक पहुंच गई थी कि सलमान और कैटरीना की शादी होने तक की बात कही जाने लगी। हांलाकि, ऐसा नहीं हुआ और कुछ ही सालों में इनका अफेयर भी समाप्त हो गया। सलमान और कैटरीना का अफेयर भले ही समाप्त हो गया हो लेकिन इससे जुड़े किस्से आज भी शेयर किए जाते हैं। आज हम आपको वो किस्सा बता रहे हैं, जब सलमान खान ने कैटरीना कैफ को पब्लिक प्लेस पर थप्पड़ जड़ दिया था।
-
कैटरीना कैफ की सलमान खान से पहली मुलाकात साल 2001 में हुई थी। बताया जाता है कि उस वक्त कैटरीना महज 18 साल की ही थीं।
-
14 साल की उम्र में ही मॉडलिगं शुरू करने वाली कैटरीना इस दौरान बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं।
-
साल 2005 में सलमान खान ने कैटरीना को अपनी फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' में काम करने का मौका दिया।
-
इससे पहले कैटरीना दो और फिल्मों 'बूम' और 'मैंने प्यार क्यों किया' में काम कर चुकी थीं, लेकिन उन्हें कुछ खास कामयाबी नहीं मिली थी।
-
फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' के बाद सलमान और कैटरीना को पब्लिक प्लेस पर साथ-साथ देखा जाने लगा था। इस बीच मीडिया में इनके अफेयर की खबरें भी आनी शुरू हो गई थीं।
-
ऐसी बातें होने लगी थीं कि सलमान को कैटरीना से प्यार है और वह उनसे शादी भी करना चाहते हैं।
-
इस बीच कैटरीना ने अक्षय कुमर के साथ 'हमको दीवाना कर गए,' 'नमस्ते लंदन' और 'सिंह इज किंग' जैसी हिट फिल्मों में काम किया। यहां पर अक्षय और कैटरीना की दोस्ती की खबरें भी बनने लगी थीं।
-
खबरों के मुताबिक सलमान नहीं चाहते थे कि कैटरीना उनके अलावा किसी और एक्टर के साथ काम करें।
-
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 जनवरी 2008 की दोपहर सलमान और कटरीना एक कैफे में गए हुए थे।
-
इन दौरान सलमान और कैटरीना बात करते-करते एक-दूसरे से किसी बात को लेकर उलछ गए।
-
वहां पर मौजूद लोगों ने मीडिया को बताया थी कि सलमान ने इस दौरान गुस्से में कैटरीना को थप्पड़ भी मार दिया।
-
इस घटना के कुछ दिनों बाद सलमान ने शराब के नशे में कैटरीना के घर के बाहर आधी रात में तमाशा भी किया था।
-
यही कुछ घटनाएं थीं जिनके चलते कैटरीना का सलमान से मोह भंग हो गया और इनका ब्रेकअप हो गया।