-
बॉलीवुड सितारों ने भले ही फिल्मों में शादी की हो लेकिन कई एक्टर ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपना घर नही बसाया है। आज हम आपके लिए लाए हैं उन अभिनेताओं के बारे में खास जानकारी, जिनकी अभी तक शादी नहीं हुई है।
-
सलमान खान – सलमान खान को बॉलीवुड के मोस्ट एलीजिबल बैचलर्स में गिना जाता है। सलमान खान 51 साल के हो चुके हैं और वो अभी भी सिंगल हैं। उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा लेकिन किसी के साथ उनकी बात नहीं बन पाई।
-
तब्बू- शबाना आजमी की भतीजी और फिल्मी अभिनेत्री तब्बू 43 साल की हो गई हैं। वो अभी भी कुंवारी हैं उन्हें अभी तक अपना जीवन साथी नहीं मिला। (photo source- Indian express)
-
कपिल शर्मा- कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस-किस से प्यार करूं’ में भले ही चार बीवियों रही हों लेकिन वो निजी जिंदगी में अभी भी कुंवारे हैं। कपिल को अभी भी अपनी जीवन साथी की तलाश है। (photo source- Indian express)
-
नेहा धूपिया- कोच्चि में जन्मी नेहा धूपिया कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। नेहा 36 साल की हो चुकी हैं। उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। (photo source- Indian express)
-
करण जौहर – बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर 44 साल के हो गए हैं और वो अब तो अभी सिंगल हैं। कपिल शर्मा- कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस-किस से प्यार करूं’ में भले ही चार बीवियों रही हों लेकिन वो निजी जिंदगी में अभी भी कुंवारे हैं। कपिल को अभी भी अपनी जीवन साथी की तलाश है। (photo source- Indian express)
-
अमीषा पटेल- फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल बॉलीवुड के अलावा तेलगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उनका नाम कई अभिनेताओं के साथ जुड़ा लेकिन उनकी शादी किसी से नहीं हो पाई।(photo source- indian express)
-
वरुण धवन- वरुण धवन ने हाल ही में एक नया घर खरीदा था। जिसके बाद उनकी शादी की बाते चलने लगी। हालांकि अभी तक वरुण को अपना जीवन साथी नहीं मिला है। (photo source- Indian express)
-
रणवीर कपूर- रणवीर कपूर का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है लेकिन उन्हें अब भी अपना जीवन साथी नहीं मिला है। (photo source- Indian express)
-
मिका सिंह- बॉलीवुड सिंगर मिका सिंह भले ही अपने गानों से लाखों दिलों को जीता हो। लेकिन अब तक उन्हें कोई जीवनसाथी नहीं मिला है। मिका का नाम कई लड़कियों के साथ जुड़ा लेकिन किसी के साथ उनकी बात नहीं बन पाई है। (photo source- Indian express)
-
नरगिस फाखरी – नरगिस अमेरिका में मॉडलिंग करती हैं। हाल के कुछ सालों में आई बॉलीवुड फिल्मों में वो काम कर चुकी हैं। नरगिस 37 साल की हो चुकी हैं। लेकिन उनकी शादी नहीं हुई है। (photo source- indian express)