
आज छोटे नवाब यानि सैफ अली खान का बर्थडे है। सैफ आज पूरे 47 साल के हो गए हैं। लेकिन, कहना ना कि वह 47 साल की उम्र में भी काफी यंग दिखते हैं। दरअसल इसके पीछे अपनी सेहत को लेकर उनकी जागरूकता का अहम योगदान है। बता दें कि सैफ मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खान और बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के बेटे हैं। बॉलीवुड में आने से पहले सैफ ने कुछ समय तक दिल्ली में एक एडवरटाइजिंग फर्म में काम किया था। सैफ अली खान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'परंपरा' साल 1992 में रिलीज हुई थी। 'परंपरा' के बाद आशिक आवरा, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, इम्तिहान और तू चोर मैं सिपाही जैसी फिल्मों ने सैफ अली खान को बॉलीवुड का स्टॉर एक्टर बना दिया। आइए इन एक्सक्लूसिव तस्वीरों में देखते हैं कि सैफ अली खान ने अपना 47वां जन्मदिन कैसे सेलिब्रेट किया है। (Source: Photo by Varinder Chawla/Instagram) -
अपना बर्थडे केक काटते हुए सैफ अली खान। साथ में करिश्मा कपूर के साथ शानदार सेल्फी।
-
सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान भी हुईं सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल। मालूम हो कि फिलहाल वह प्रेग्नेंट हैं।
-
करीना कपूर और करिश्मा कपूर सैफ के बर्थडे पर मस्ती करती हुईं।
-
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी पापा के बर्थडे में शामिल होने पहुंची।
-
करिश्मा कपूर, करीना कपूर, इब्राहिम अली खान और सारा अली खान एक साथ।
-
करिश्मा कपूर के कथित ब्यॉयफ्रेंड संदीप तोशनीवाल भी दिखे पार्टी में।
-
करिश्मा कपूर और संदीप तोशनीवाल सैफ की बर्थडे पार्टी में जाते हुए।