जानी-मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के अफेयर्स के चर्चे एक समय खूब हुआ करते थे। एक वक्त ऐसा भी था जब रानी मुखर्जी और गोविंदा की रियल लाइफ लव स्टोरी मीडिया की सुर्खियां बना करती थीं। दूसरी तरफ बॉलीवुड गासिप के दीवाने इस पर जमकर चटकारे लिया करते थे। रानी मुखर्जी और गोविंदा का अफेयर इतना गंभीर हो चुका था कि गोविंदा की शादी टूटने तक की नौबत आ गई थी। एक बार तो गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा अपने पति के इस अफेयर से तंग आकर बच्चों को लेकर घर छोड़कर चली गई थीं। आइए पढ़ते हैं गोविंदा और रानी मुखर्जी की यह दिलचस्प रियल लाइफ लव स्टोरी। -
गोविंदा और रानी मुखर्जी की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर एक समय काफी पसंद की गई थी।
-
इन्होंने एक साथ 'हद कर दी आपने', 'प्यार दीवाना होता है' और 'चलो इश्क लड़ाएं' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया। इसी दौरान रानी और गोविंदा एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे।
-
इनके अफेयर के चर्चे मीडिया की सुर्खियां बनने लगी थीं। हांलाकि इन दोनों केवल एक-दूसरे का अच्छा दोस्त ही बताया।
-
बताया जाता है कि रानी मुखर्जी गोविंदा से प्यार करने लगी थीं और शादी भी करना चाहती थीं।
-
दूसरी तरफ गोविंदा पहले से ही शादीशुदा और दो बच्चों के पिता थे।
-
गोविंदा और रानी का अफेयर गोविंदा की पत्नी सुनीता को बिलकुल भी पसंद नहीं था। बात यहां तक बढ़ गई कि सुनीता अपने बच्चों को लेकर गोविंदा का घर छोड़कर चली गईं।
-
बात यहां तक बढ़ गई कि सुनीता अपने बच्चों को लेकर गोविंदा का घर छोड़कर चली गईं।
-
बताया जाता है कि गोविंदा की पत्नी सुनीता ने रानी मुखर्जी को फोन कर धमकी भी दी थी।
-
इस घटना से गोविंदा और रानी काफी परेशान हुए और एक-दूसरे से दूरी बनाना ही ठीक समझा।
-
अंत में गोविंदा और रानी मुखर्जी की लव स्टोरी का द एंड हो गया और गोविंदा अपनी पत्नी और बच्चों को वापस अपने घर लाए।
