-

आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की शादी का किस्सा बड़ा ही दिलचस्प है। इतना दिलचस्प की बाकायदा इस पर बॉलीवुड की एक कामयाब लव स्टोरी फिल्म भी बनाई जा सकती है। सामान्य तौर पर बॉलीवुड की एक लव स्टोरी फिल्म में प्यार, रोमांस, शादी, परिवार, धर्म, झगड़े और तलाक जैसे कुछ मसालों की जरूरत होती है। ये सारे मसाले आमिर खान और रीना दत्ता की प्रेम कहानी में मौजूद हैं। जिस तरह से आमिर और रीना की शादी ने उनके परिवार और मीडिया वालों को चौंकाया था, उसी तरह से इनके तलाक ने भी सबको हैरान किया था। आइए पढ़ते हैं आमिर खान की रीना दत्ता से चोरी-छुपे शादी और तलाक के बाद किरण राव से शादी की पूरी कहानी।
-
रीना दत्ता आमिर खान की बचपन की फ्रेंड थीं।
-
रीना का घर आमिर के घर के बगल में ही था।
-
धीरे-धीरे आमिर और रीना की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, इन्हें इसका पता ही नहीं चला।
-
आमिर और रीना एक-दूसरे के प्यार में इतने डूब गए कि शादी करने का फैसला कर लिया।
-
लेकिन बताया जाता है कि रीना दत्ता के हिंदू होने की वजह से आमिर खान के परिवार वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे।
-
इस बाद आमिर और रीना ने अपने घर वालों और मीडिया से छुपाकर साल 1986 में शादी कर ली।
-
आमिर और रीना की दो संतान हैं। बेटे का नाम जुनैद और बेटी का नाम इरा है।
-
शादी के 16 साल बाद आमिर खान और रीना दत्ता का साल 2002 में तलाक हो गया।
-
रीना से तलाक के बाद आमिर की मुलाकात किरण राव से हुई। बताया जाता है कि इनकी मुलाकात पहली बार एक एड शूटिंग की दौरान हुई थी।
-
किरण राव आमिर खान की फिल्म 'लगान' में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। यहीं पर आमिर और किरण में प्यार हुआ और साल 2005 में इन्होंने शादी कर ली।
-
आमिर और किरण का एक बेटा है, जिसका नाम आजाद राव खान है।
-
मालूम हो कि रीना दत्ता से तलाक के बाद भी आमिर का रिश्ता सौहार्दपूर्ण है। ये दोनों एक साथ भी दिखते रहते हैं।