-
बॉलीवुड में ऐसी तमाम फिल्में हैं जिनकी लोकेशन को देख दर्शक वाह वाह कह उठते हैं लेकिन क्या कभी सोचा है कि इन सुंदर लोकेशन के बीच शूटिंग करने के दौरान फिल्म की स्टार कास्ट और पूरी यूनिट को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस बारे में शायद ही कभी आपने सोचा होगा। लेकिन अपनी फिल्मों के लिए एक्टर एक्ट्रेसेस को काफी कुछ करना पड़ता है। कभी उन्हें तपतपाती धूप में लैदर जैकेट पहने एक्टिंग करनी पड़ता है तो कभी कपकपाती ठंड में छोटे-छोटे कपड़ों को पहनकर नाचना पड़ता है। चलिए आज बात करते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों की जो आपको काफी पसंद हैं लेकिन उनकी शूटिंग के दौरान सबको काफी परेशानी हुईं।
-
इस कड़ी में सबसे पहले हम बात करते हैं सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' की। ये फिल्म दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई लेकिन फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी टीम को कड़ी मेहनत के साथ-साथ दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा था। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग भारी बर्फ के बीच की गई थी।
-
अजय देवगन की ऐक्शन पैक फिल्म 'शिवाय' की लगभग पूरी शूटिंग बुल्गारिया और हिमालय में हुई थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन को बुल्गारिया के पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी पर फिल्माया गया था। उस समय वहां का टैम्प्रेचर -19 डिग्री था।
-
इसके बाद बात करते हैं आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा स्टारर इस फिल्म 'हाइवे' की। इम्तियाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के काजा में की गई थी। आलिया इस फिल्म के किरदार को काफी चुनौतीपूर्ण मानती हैं। उनका कहना है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वहां सिर्फ बर्फ ही बर्फ थी। वहां ना तो बिजली थी ना होटल और ना ही गरम पानी।
-
बात कड़ाके की ठंड में की गई शूटिंग की हो तो शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले' का जिक्र भी बनता है। इस फिल्म का गाना 'गेरुआ' दर्शकों को काफी पसंद आया था। इस गाने की शूटिंग के दौरान सिर्फ काजोल और शाहरुख ही नहीं बल्कि पूरी यूनिट की हड्डियां ठंड से कांपने लगी थीं।
-
शाहिद कपूर की फिल्म 'हैदर' की भी काफी शूटिंग बर्फ के बीच की गई थी। इस फिल्म के बारे में शाहिद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म के एक गाने को करते हुए सभी हर दो स्टेप के बाद बैठ जा रहे थे। वहां हवा काफी तेज थी और हम लोगों को इस तरह के वातावरण में डांस करने की आदत नहीं थी। सभी ने पांच लेयर के कपड़े पहने हुए थे। जिसमें डांस मूव्स करना काफी कठिन था। वहां -15 और -17 टैम्प्रेचर था।
-
शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म 'जब वी मेट' की शूटिंग के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ। फिल्म के हिट गाने 'ये इश्क हाय' को रोहतांग पास में शूट किया गया था। इस गाने की शूटिंग के दौरान भी टैम्प्रेचर काफी कम था। जिससे शूटिंग में काफी दिक्कतें आईं।
-
वहीं करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग के दौरान भी काफी मुश्किलें आईं। फिल्म में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा को एक गाने के दौरान काफी मुश्किल हुई थी। इस गाने में अनुष्का पीले रंग की साड़ी पहने नजर आईं थीं।
-
पुलकित सम्राट और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'सनम रे' की शूटिंग भी कड़ाके की ठंड में की गई थी। पुलकित को स्वेटर में थे लेकिन यामी को स्टाइलिश देखने के लिए कभी शॉर्ट कपड़े पहनने पड़ते तो कभी साड़ी। शूट होते ही यामी को कंबल से कवर कर लिया जाता था।
-
जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म 'एल ओ सी कर्गिल' की शूटिंग भी कड़ाके की ठंड में की गई थी। शूटिंग के लिए लद्दाख लोकेशन को चुना गया था। यहां -20 डिग्री में शूटिंग करना काफी मुश्किल हो गया था।
-
काजोल और आमिर खान की फिल्म 'फना' की शूटिंग भी जमा देने वाली ठंड के बीच की गई थी। इस फिल्म में पोलैण्ड में की गई थी।
