-

Sunny Deol Bobby Deol Dharmendra: धर्मेंद्र ने दो शादी की है। दूसरी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) हैं। पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) हैं। बॉबी और सनी देओल धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के ही बेटे हैं। दोनों की शादी हो चुकी है और अब इनके बच्चे बी बड़े हो चुके हैं। एक वक्त था जब बॉबी देओल अपने भाई सनी देओल की दोस्त से दिल लगा बैठे थे। हालांकि कुच मजबूरियों के चलते उन्हें ब्रेकअप करना पड़ा था।
-
सनी देओल के खास दोस्तों में एक्ट्रेस नीलम का नाम भी शुमार था। सनी और नीलम ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। बेहद खूबसूरत नीलम पर सनी के छोटे बाई बॉबी दिल हार बैठे थे।
-
धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि कोई फिल्म एक्ट्रेस उनके घर क बहू बने। हालांकि उन्होंने खुद हेमा मालिनी से शादी रचाई थी। बॉबी अपने पिता के फैसले के खिलाप ना जा सके औऱ नीलम से ब्रेकअप कर लिया।
-
बॉबी से ब्रेकअप के बाद नीलम बुरी तरह से टूट गई थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जब बॉबी ने तान्या से शादी की तो वह पूरी रात रोती रही थीं। हालांकि समय के साथ वह इस दर्द से उबरीं और कुछ सालों बाद शादी रचा ली।
-
Photo Source: Social Media