-
बॉबी देओल (Bobby Deol) बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर हैं। हालांकि वह अपने पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) और भाई सनी देओल (Sunny Deol) जैसा मुकाम हासिल नहीं कर पाए। बॉबी अपने परिवार के पहले ऐसे सदस्य हैं जिन्होंने ओटीटी पर भी हाथ आजमाया है।
-
बॉबी देओल ने जब बॉलीवुड डेब्यू किया था तो कई चर्चित एक्शन फिल्मों में नजर आए थे। बॉबी का एक्शन अवतार उनके फैंस को पसंद भी आता था।
-
हालांकि ये कम लोग ही जानते होंगे कि शानदार एक्शन करने वाले बॉबी देओल के एक पैर में दिक्कत है। उनके पैर में रॉड लगी है।
-
दरअसल बॉबी देओल ने जब साल 1995 में बरसात फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था तभी वह चोटिल हो गए थे।
-
अपनी पहली फिल्म बरसात की शूटिंग के दौरान ही वह इतनी बुरी तरह घायल हुए कि उनका पैर ही टूट गया। चोट गंभीर थी। डॉक्टरों के पास रॉड लगाने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं था। -
आज तक बॉबी के पैर में वह रॉड लगी हुई है। लेकिन बॉबी कभी उस समस्या के आगे नहीं हारे।
