-
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों को इस वीकेंड क्राइम, ड्राम और एक्शन को जबरदस्त डोज मिलने वाला है। इस वीकेंड कई फिल्में और वेब सीरीज विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आने वाली हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इस वीकेंड किस प्लेटफॉर्म पर कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।
-
Bloody Daddy
शाहिद कपूर की फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ जियो सिनेमा पर 9 जून को रिलीज होगी। (Still from Film) -
Empire of Light
ऑस्कर विनर सैम मेंडेस की फिल्म ‘एम्पायर ऑफ लाइट’ 9 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। (Still from Film) -
Sarvam Shakthi Mayam
समीर सोनी स्टारर वेब सीरीज ‘सर्वम शक्ति मयम’ 9 जून को जी5 पर रिलीज होगी। (Still from Film) -
Noshtoneer
वेब सीरीज ‘Noshtoneer’ 9 जून को होइचोइ पर रिलीज होगी। (Still from Film) -
Flamin’ Hot
आपने बचपन में Cheetos तो जरूर खाए होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इजाद कैसे हुआ और किसने किया? इसी पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘Flamin’ Hot’ 10 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। (Still from Film) -
Adai Mazhai Kaalam
तमिल फिल्म ‘अदाई मझाई कलाम’ 11 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। -
Shaitan
तेलुगु क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘शैतान’ 15 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। (Still from Film)
(यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया को मिला नया प्यार, तस्वीर शेयर कर पूछा- क्या मुझे खुश रहने का हक नहीं?)
