-
ब्लैकबेरी ने लॉन्च किया एक अनोखे आकार में दमदार स्मार्टफोन। इसका नाम ब्लैकबेरी पासपोर्ट है। इस पर ऐंड्रॉयड ऐप्स भी चलेंगे।
-
ब्लैकबेरी पासपोर्ट में 453 पिक्सल/इंच पिक्सल डेंसिटी और 1440×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 4.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले भी है। लंबाई के अनुपात में इसकी चौड़ाई काफी है।
-
ब्लैकबेरी पासपोर्ट कंपनी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी 10.3 ओएस पर चलने वाला पहला फोन है। इसमें ब्लैकबेरी असिस्टेंट और ब्लैकबेरी हब जैसे फीचर्स हैं।
-
ब्लैकबेरी 10.3 पर यूज़र्स अमेज़न ऐप स्टोर के जरिए करीब 2,40,000 ऐंड्रॉयड ऐप्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
-
इसमें कपैसिटिव टच सेंसटिविटी के साथ हार्डवेयर कीबोर्ड की 3 लाइनें हैं। इसमें यूज़र जेस्चर का इस्तेमाल, ऑटो कम्पलीट सजेशंस और लिस्ट में स्क्रॉल कर सकते हैं।
-
ब्लैकबेरी के मुताबिक इसकी कॉल क्वॉलिटी बेहतरीन है क्योंकि इसके इयरपीस में एक माइक्रोफोन लगाया गया है, जो नॉइस को पहचान कर डोन और वॉल्यूम-करेक्ट ऑडियो देता है।
