-

बॉलिवुड अदाकारा रानी मुखर्जी सोमवार को 38 साल की हो गईं हैं। अपने एक दशक से लंबे करियर में रानी ने कई यादगार फिल्में की। रानी के जन्मदिन के मौके पर उनके 10 सबसे बेहतरीन रोल।
-
ब्लैक (2005): संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ब्लैक में रानी ने एक अंधी, गुंगी और बहरी लड़की का किरदार निभाया था। रानी ने यह रोल इतना शानदार निभाया कि आज भी रानी के बारे में सोचते ही सबसे पहले ब्लैक याद आती है।
-
मरदानी(2014)- रानी मुखर्जी की आखिरी फिल्म मरदानी थी जो 2014 में रीलीज हुई। फिल्म में रानी ने शिवानी शिवाजी राव नाम की पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया था। रानी को इस रोल में दर्शकों और फिल्म समीक्षकों दोनों ने काफी सराहा था।
-
हम तुम (2004): फिल्म हम तुम में रानी रिहा प्रकाश के रोल में दिखाई दी थी। रिहा के किरदार में रानी ने एक फन लविंग लड़की से लेकर एक विधवा तक का रोल निभाया जो दर्शकों को बेहद पसंद आया। फिल्म के निर्देशक थे कुणाल कोहली। हम तुम साल 2004 की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी।
-
बंटी और बबली 2005: शाद अली के निर्देशन में बनी बंटी और बबली में रानी एक ठग के किरदार में नजर आई थी। फिल्म में उनकी अभिषेक बच्चन के साथ कैमेस्ट्री भी काफी पसंद की गई।
-
वीर जारा (2004): फिल्म वीर जारा में वैसे तो मुख्य भूमिका में प्रीति जिंटा थी लेकिन सामिया सिद्दकी के किरदार में नजर आई रानी ने इस रोल में जान डाल दी। अपने सिंपल गेटअप और शानदार अभिनय के साथ वीर जारा में रानी ने छोटा लेकिन महत्वपूर्ण किरदार निभाया।
साथिया (2002) शाद अली के निर्देशन में बनी साथिया में रानी सुहानी शर्मा के किरदार मे नजर आई जो अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ जा कर शादी कर लेती है। फिल्म रानी ने शानदार अभिनय किया था। साथिया 2002 की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। -
युवा (2004): मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म युवा में रानी ने बंगाली महिला का किरदार निभाया जो अपने गुस्सैल पति से बेहद प्यार करती है। फिल्म में कई सितारे थे लेकिन अपनी सादगी और अभिनय से रानी ने यह किरदार भी यादगार बना दिया।
कुछ कुछ होता है (1998): करण जौहर के निर्देशन में बनी कुछ कुछ होता है में रानी ने टीना के रोल में दिखाई दी। कुछ कुछ होता है के समय में रानी बालिवुड में अपनी शुरुआत कर रही थी और इस फिल्म ने रानी को लोगों के बीच पहचान दिलाई। -
नो वन किल्ड जेसिका: जेसिका लाल हत्याकांड पर अधारित फिल्म में रानी ने एक मीडिया पर्सन के किरदार निभाया था। रानी फिल्म में बेहद बोल्ड नजर आई। फिल्म में रानी को रोल काफी पसंद किया गया।
-
लागा चुनरी में दाग: लागा चुनरी में दाग बॉक्स ऑफिस पर चाहे फेल रही हो लेकिन फिल्म में रानी के शानदार अभिनय की सबने तारीफ की थी। प्रदीप सरकार की इस फिल्म रानी ने ऐसी लड़की का किरदार निभाया जो पारिवारिक मजबूरियों के चलते जिस्मफरोशी के धंधे में उतर जाती है।