-
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु हमेशा ही अपने फैशन सेंस से फैन्स को इंप्रेस करती रहती हैं। इस बार फिर उन्होंने अपने स्टाइलिश अंदाज से सबका दिल जीत लिया। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।
-
इस तस्वीर में बिपाशा बसु ने एक बहुत ही खूबसूरत और बोहो-चिक मैक्सी ड्रेस पहनी हुई है। यह ड्रेस मल्टीकलर है और इसमें एथनिक प्रिंट्स हैं, जिसमें भूरे, नीले और बेज रंग के शेड्स हैं।
-
ड्रेस के प्रिंट्स और रंगों का संयोजन इसे एक बहुत ही यूनिक और आकर्षक लुक दे रहा है। ड्रेस का फैब्रिक हल्का और फ्लोई है, जो इसे बहुत ही कम्फर्टेबल और एलिगेंट बना रहा है।
-
बिपाशा ने इस मैक्सी ड्रेस के साथ गोल्डन नेकलेस पहना हैं, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रहे हैं। ये नेकलेस उनकी ड्रेस के साथ बहुत अच्छे से मैच कर रहे हैं।
-
इसके अलावा, उन्होंने गोल्डन हूप ईयररिंग्स पहने हैं, जो उनके लुक को एक सोफिस्टिकेटेड और ग्लैमरस टच दे रहे हैं।
-
मेकअप की बात करें तो, बिपाशा ने सटल और नैचुरल मेकअप का चुनाव किया है। उनके चेहरे पर हल्का फाउंडेशन, न्यूड लिपस्टिक और हल्का ब्लश उनके लुक को बहुत ही फ्रेश और नैचुरल बना रहे हैं।
-
उन्होंने अपनी आंखों को हाइलाइट करने के लिए हल्का काजल और मस्कारा लगाया है, जो उनके आंखों को और भी खूबसूरत बना रहा है। हेयरस्टाइल की बात करें तो, बिपाशा ने अपने बालों को खुला रखा है और हल्के वेवी स्टाइल में स्टाइल किया है।
(Photos Source: @bipashabasu/instagram)
(यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने पहनी मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी, रक्षा बंधन पर आप भी कर सकती हैं ट्राई)