-
हाल ही सलमान खान के दंबग टूर से वापस लौटीं बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा इन दिनों अपने पति करण सिंह ग्रोवर के जरिए एक प्यार भरा सप्राइझ मिला। दरअसल, बिपाशा के लिए ये सरप्राइज कोई और नहीं बल्कि खुद करण सिंह ग्रोवर थे। जो उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे थे। इस दौरान करण ने सबसे पहले बिपाशा को गले लगाया और बाद में उन्होंने अपनी कार में बिठाया। (Source: Photo by Varinder Chawla)

कपिल शर्मा अपनी और उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी चैत्रथ के भी काफी कूल अंदाज में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। (Source: Photo by Varinder Chawla) 
सलमान खान भी दबंग टूर से लौटे नजर आए। वे इन दिनों अपनी फिल्म ट्यूबलाइट में भी काफी बिजी रहे थे। (Source: Photo by Varinder Chawla) 
सलमान के अलावा उनके दोस्त शाहरुख खान भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। (Source: Photo by Varinder Chawla) 
मुंबई एयरपोर्ट पर पेडमैन की अभिनेत्री सोनम कपूर। (Source: Photo by Varinder Chawla) 
इसी बीच आलिया भट्ट भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्माइल करते हुए स्पॉट की गईं। (Source: Photo by Varinder Chawla)