-
कुछ समय पहले कंडोम ऐड की वजह से चर्चा में आने वाली बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस बिपाशा बसु एक बार फिर चर्चा में हैं। वह इन दिनों अपने पति एक्टर करन सिंह ग्रोवर के साथ गोवा में छुट्टियां मना रही हैं। जिसकी तस्वीरों को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया हैं। शेयर की गई फोटो में बिपाशा बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। इन तस्वीर को देख दोनों के फैन्स बिपाशा और करन पर कमेंट कर रहे हैं। किसी का कहना है कि करन ने गलत शादी कर ली तो किसी को लग रहा है की करन ने बिपाशा से सिर्फ बॉलीवुड में अपना करियर चमकाने के लिए शादी की है।
-
बिपाशा ने इस विकेशन के दौरान की एक फोटो शेयर की है जिसमें वह स्विमिंग पूल में ब्राइट पिंक की बिकीनी पहने नजर आ रही हैं।
-
वहीं करन स्विमिंग पूल में सिर पर हैट लगाए नजर आ रहे हैं। उनका टैटू उन्हें कूल लुक दे रहा है।
-
वहीं इन फोटो पर इंस्टाग्राम यूजर्स ने दोनों पर कई तरह के कमेंट करना शुरू कर दिया है। कोई बिपाशा को काली बिल्ली कह रहा है तो कोई करन पर बिपाशा की जिंदगी बर्बाद करने का इल्जाम लगा रहा है।
-
बता दें हाल ही में करन और बिपाशा एक कंडोम के ऐड में साथ नजर आए थे। इस ऐड में दोनों का बोल्ड अंदाज चर्चा में रहा था। उस दौरान दोनों को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।
-
करन बहुद जल्द फिल्म फिरकी में एक्टिंग करते दिखाई देंगे।
-
दोनों ने पिछले साल एक दूसरे से शादी की थी। बिपाशा की ये पहली शादी है जबकि करन की तीसरी शादी है। (Photo sorce: Instagram)