-
अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का महानायक कहा जाता है, तो वहीं रजनीकांत को साउथ का सुपरस्टार। इन दोनों की सुपरस्टार को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की दोस्ती के किस्से भी आम है। दोनों ने साथ में तीन फिल्मों में एक साथ काम भी किया है, जिसमें ‘अंधा कानून’, ‘गिरफ्तार’ और ‘हम’ शामिल है। लेकिन आपको बता दें, रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन की बॉलीवुड में सुपरहिट रही फिल्मों के रीमेक में काम किया है। फिल्मों के रीमेक में रजनीकांत की परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया और वो फिल्में हिट भी हुई। चलिए जानते हैं रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन की किन फिल्मों के रीमेक में काम किया है।
-
Billa
साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘बिल्ला’ साल 1978 में आई अमिताभ बच्चन स्टारर हिंदी फिल्म ‘डॉन’ की रीमेक है। इस फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही और रजनीकांत के एक्टिंग करियर को भी काफी फायदा हुआ। (Still From Film) -
Ram Robert Rahim
साल 1980 में रिलीज हुई तेलुगू भाषा फिल्म ‘राम रॉबर्ट रहीम’ साल 1977 में आई अमिताभ बच्चन स्टारर हिंदी फिल्म ‘अमर अकबर एंथोनी’ की रीमेक है। इस फिल्म में रजनीकांत ‘राम’ के किरदार में नजर आए थे। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। (Still From Film) -
Thee
साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘थी’ साल 1975 में आई अमिताभ बच्चन स्टारर हिंदी फिल्म ‘दीवार’ की रीमेक है। इस फिल्म में रजनीकांत ने ‘राजशेखर राजा’ का रोल प्ले किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था। (Still From Film) -
Padikkadavan
साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘पदिकथवन’ साल 1982 में आई अमिताभ बच्चन स्टारर हिंदी फिल्म ‘खुद्दार’ की रीमेक है। स फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म सुपरहिट रही थी। इसे रजनीकांत के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। (Still From Film) -
Velaikkaran
साल 1987 में रिलीज हुई फिल्म ‘वेलाइक्करन’ साल 1982 में आई अमिताभ बच्चन स्टारर हिंदी फिल्म ‘नमक हलाल’ की रीमेक है। ‘वेलाइक्करन’ में रजनीकांत ने लीड रोल निभाया था। यह फिल्म भी रजनीकांत की अन्य फिल्मों की तरह ही सुपरहिट रही थी। (Still From Film) -
Mr Bharath
साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिस्टर भरत’ साल 1978 में आई अमिताभ बच्चन स्टारर हिंदी फिल्म ‘त्रिशूल’ की रीमेक है। इस फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में थे। फिल्म साउथ में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। (Still From Film) -
Dharmathin Thalaivan
साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘धर्माथिन थलाइवन’ साल 1978 में आई अमिताभ बच्चन स्टारर हिंदी फिल्म ‘कसमे वादे’ की रीमेक है। इस रीमेक को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: ‘Jailer’ रजनीकांत से मोहनलाल तक, 60 की उम्र के पार भी कायम है इन 7 साउथ सुपरस्टार्स का जलवा)