-
बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान (Salman Khan) ने अपने करियर में सुपरहिट फिल्मों के साथ-साथ कई फ्लॉप फिल्में भी दी है। एक्टर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में ‘मैरीगोल्ड’ (Marigold) का नाम भी शुमार है। इस फिल्म को सलमान की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म कही जाती है। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram)
-
इस फिल्म का डायरेक्शन अमेरिकन डायरेक्टर विलार्ड कैरोल ने किया था। यह एक रोमांटिक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म की कहानी में एक अमेरिकी एक्ट्रेस भारत आती है, जहां उसकी मुलाकात एक इंडियन प्रिंस से होती है, जिससे वो प्यार करने लगती है। (Still From Film)
-
2007 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमेरिकी एक्ट्रेस अली लार्टर को कास्ट किया गया था। विदेशी हीरोइन होने के बावजूद भी ये फिल्म ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और कमर्शियली भी फ्लॉप हो गई। (Still From Film)
-
इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर केवल 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 2.29 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 90 के दशक के बाद से सलमान की यह सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram)
-
डायरेक्टर विलार्ड कैरोल ने यह फिल्म भारतीय और अमिरिकी फिल्मों की दूरी कम करने के इरादे से बनाई थी। वह चाहते थे कि मैरीगोल्ड भारत में उनकी सफल फिल्म बने, लेकिन यह उस तरह सफल नहीं हो सकी। (Still From Film)
-
इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद डायरेक्टर विलार्ड कैरोल किसी भी फिल्म मेकिंग में शामिल नहीं हुए। यानी इस फिल्म के बाद कैरोल ने बतौर डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर किसी भी फिल्म में काम नहीं किया। ‘मैरीगोल्ड’ उनके डायरेक्शन में बनी आखिरी फिल्म थी। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram)
-
वहीं एक्ट्रेस अली लार्टर ने भी ‘मैरीगोल्ड’ के बाद कोई और बॉलीवुड फिल्म नहीं की। हालांकि, अली हॉलीवुड में एक जाना-माना चेहरा हैं और उन्होंने कई टीवी शो और फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: आमिर खान भी बन चुका है यह बच्चा, अब Animal में छोटा रणबीर कपूर बन बटोरीं तालियां)
