-
बिग बॉस के घर में आए दिन किसी न किसी बात पर लड़ाई झगड़े होते ही रहते हैं। अब घर के अंदर हिना शिल्पा से 'टैप वाटर' के लिए लड़ पड़ती हैं। दरअसल, शिल्पा खाना बनाने के लिए टैप वॉटर का इस्तेमाल करती हैं। इस बारे में जब अर्शी हिना को बताती हैं तो वह ओवर रिएक्ट करती हैं। हिना का ये रिएक्शन शिल्पा को बहुत बुरा लगता है। इसके बाद वह अपने आप को बाथरूम में बंद कर लेती हैं। विकास शिल्पा को मनाने बाथरूम के पास जाते हैं। देखें तस्वीरों के जरिए:-
-
हिना जिस तरह से रिएक्ट करती हैं इससे शिल्पा बाथरूम में आकर रोने लगती हैं। वहीं विकास और अर्शी उन्हें मनाने के लिए बाथरूम के बाहर खड़े हो जाते हैं।
-
जब तक शिल्पा बाहर नहीं आती विकास और अर्शी वहां से नहीं जाते। जब शिल्पा बाहर आती हैं तो विकास कहते हैं कि उन्हें ऐसे रोना नहीं चाहिए।
-
जब हिना को पता चलता है कि शिल्पा रो रही हैं तो उनका रिएक्शन कुछ ऐसा होता है। हिना कहती हैं कि शिल्पा इस बात के लिए रो रही हैं-यकीन नहीं होता।
-
विकास शिल्पा को समझाते हैं कि आप रो मत।
-
जब आप रोती हैं तो अपके चेहरे से शाइन चली जाती है।
-
विकास शिल्पा से कहते हैं, 'रोने के बाद आपकी स्किन रूखी लगती है। सारा ग्लॉस भी चला गया।'
-
'अब रो-रो के आंखे लाल हो गईं। वो जो सफेद सी कुप्पा सी हो जाती हैं ना वो स्किन लाइट हो जाती है।'
-
ये सुनकर शिल्पा शरमा जाती हैं। वहीं वह कहती हैं कोई नहीं रोकर मेरी आंखें साफ हो गई।
-
ये सुन कर वह कहती हैं ओ माय गॉड-और शरमा जाती हैं।
-
-
सामने पुनीश भी शिल्पा का समर्थन करते हुए कहते हैं कि शिल्पा को अब किचन में नहीं भेजेंगे फिर पता चलेगा कि खाना कैसे बनता है।
-
-
घर में शिल्पा सबके लिए खाना बनाती हैं, बावजूद इसके हिना शिल्पा को बुरी तरह से कहती हैं कि वह टैब वाटर का इस्तेमाल न करें, आरो के पानी का इस्तेमाल करें।
