-
Bigg Boss Season 11 First Episode: सोमवार को टीवी के सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 11 का पहला एपिसोड कलर्स टेलीविजन पर प्रसारित किया गया। पहले ही दिन कोई किसी से जा भिड़ा तो कोई किसी से। यानि शो के पहले ही दिन घर के अंदर झगड़ों की शुरुआत हो चुकी है। शो के अंदर झगड़ों की शुरुआत में पिछले सीजन की तरह वक्त नहीं लगा। हालांकि ज्यादातर के पास झगड़ा करने की अपनी वजह थी। जुबैर खान और सपना चौधरी के बीच एक मामूली सा चुटकुला झगड़े की वजह बन गया तो विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे ने घर के अंदर कदम रखने से पहले ही झगड़ा करना शुरू कर दिया। शो के होस्ट सलमान भी कहां कम थे, उन्होंने शिप्ला और विकास को झगड़ा करते हुए ही घर में भेज दिया।
-
Bigg Boss Season 11 First Episode: शो के भीतर सपना चौधरी से झगड़ा करने के बाद जुबैर गुड़गांव के प्लेबॉय क्लब के मालिक पुनीश शर्मा से भिड़ गए। माहौल जब ज्यादा खराब होने लगा तो बाकी कंटेस्टेंट्स को बीच बचाव के लिए आना पड़ा।
-
Bigg Boss Season 11 First Episode: शो में इस बार कुछ और भी नई चीजें हुईं, जैसे कि इस बार कंटेस्टेंट पहले की तरह किसी अलार्म से नहीं जगाएं जाएंगे। पिछली बार सुबह सभी को गाना बजा कर उठाया जाता था। इस बार भी शो में गाना बजा लेकिन दोपहर को। मेरे सामने वाली खिड़की में गाने पर थिरकते सभी कंटेस्टेंट।
-
Bigg Boss Season 11 First Episode: बिग बॉस ने चारों पड़ोसियों को बताया कि पूरे घर के लिए लक्जरी बजट सेम होगा और पड़ोसी घर के लोगों से जो चाहें मांग सकते हैं। पड़ोसी लव ने अपने पूरे एटिट्यूड के साथ 6 लोगों का खाना ऑर्डर किया और उनके बात करने के तरीके से माहौल और बिगड़ गया।
-
Bigg Boss Season 11 First Episode: लव द्वारा दोबारा चम्मचें मांगने पर घर के सदस्यों की ओर से बात कर रहे विकास ने उनसे अपनी टोन सुधारने को कहा और कहा कि हम पड़ोसियों को खुश रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
-
Bigg Boss Season 11 First Episode: तापमान जब कुछ ज्यादा बढ़ने लगा तो बिग बॉस ने एमटीवी की वीजे बेनाफ्शा सूनावाला और टीवी एक्टर हिना खान का बर्थडे सेलेब्रेट करने के लिए एक केक भेज दिया जिसे सभी ने इंजॉय किया।