-
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव बन गए हैं। उन्होंने बिग बॉस के 16 साल के इतिहास को बदल दिया है और एक वाइल्ड कार्ड विनर बन गए हैं। (Source: @elvish_yadav/instagram)
-
एल्विश यादव एक फेमस इंडियन यूट्यूबर हैं जो अपनी देशी और हरियाणवी कॉमेडी यूट्यूब वीडियो के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं। (Source: @elvish_yadav/instagram)
-
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एल्विश यादव का असली नाम सिद्धार्थ यादव था। उनके माता-पिता ने यह नाम रखा था, लेकिन उनके बड़े भाई चाहते थे कि उनका नाम एल्विश हो। मगर उनकी बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। (Source: @elvish_yadav/instagram)
-
एल्विश ने अपने भाई के असामयिक निधन के बाद अपना नाम बदल दिया। उन्होंने अपने बड़े भाई की इच्छा को पूरा करने के लिए अपना नाम बदलकर एल्विश रख लिया। उनके फैंस उन्हें इसी नाम से जानते हैं। (Source: @elvish_yadav/instagram)
-
बता दें, एल्विश यादव पढ़ाई में काफी होनहार थे। स्कूल एवं कॉलेज के समय वह हमेशा अव्वल श्रेणी में आते थे। वहीं पढ़ाई के दौरान वह कॉमेडी कर दोस्तों का मनोरंजन भी करते थे। (Source: @elvish_yadav/instagram)
-
ऐसे में एक दि उनके दोस्तों द्वारा सलाह दी गई कि तुम इतनी अच्छी कॉमेडी करते हो तो यूट्यूब पर वीडियो क्यों नहीं आते। दोस्तों की यह बात उन्हें अच्छी लगी और अपना पहला कॉमेडी वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया। (Source: @elvish_yadav/instagram)
-
लोगों को एल्विश का वीडियो बहुत पसंद आया और वायरल हो गया। इससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली। इसके बाद साल 2016 में उन्होंने यूट्यूब करियर की शुरुआत की थी। (Source: @elvish_yadav/instagram)
-
आज उनके यूट्यूब चैनल पर 12.9 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। वह दो यूट्यूब चैनल चलाते हैं। पहला चैनल एल्विश यादव है, जिसमें वह कॉमेडी वीडियो, प्रैंक वीडियो अपलोड करते हैं। जबकि दूसरा चैनल जिसका नाम एल्विश यादव ब्लॉक्स है जिसमें वह अपने डेली लाइफ से रिलेटेड ब्लॉक अपलोड करते हैं। (Source: @elvish_yadav/instagram)
(यह भी पढ़ें: एल्विश यादव से अभिषेक मल्हान तक, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं बिग बॉस OTT 2 के फाइनलिस्ट)
