-
बिग बॉस ओटीटी 3 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। आज इसका ग्रैंड फिनाले होने वाला है। आज रात में कंटेस्टेंट्स की किस्मत का फैसला होगा।
-
शो में 16 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई थी, लेकिन अब आखिरी में जाते-जाते तीन कंटेस्टेंट बचने वाले हैं, जिसमें बराबरी का मुकाबला देखने को मिलेगा।
-
अब ट्रॉफी और प्राइज मनी के लिए रणवीर, सना, नेजी (नावेद शेख), साई केतन राव और कृतिका मलिक के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
-
43 दिन तक चलने वाले इस शो का ग्रैंड फिनाले आज यानी 2 अगस्त को आप 9 बजे के आसपास जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं।
-
बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिलने वाली प्राइज मनी की बात करें तो जीतने पर विनर को 25 लाख रुपये मिलेंगे।
-
इस प्राइज मनी का जिक्र बिग बॉस के घर में कई बार हो चुका है। रणवीर ने भी हाल ही के एक एपिसोड में शेयर किया था कि उन्हें ट्रॉफी से ज्यादा 25 लाख में दिलचस्पी है।
-
उन्होंने कहा ता कि उन्हें अपने 13 साल के बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए पैसे की जरूरत है। वो उसे अच्छे कॉलेज में भेजना चाहते हैं।
-
पिछले 2 सीजन में इस ओटीटी रियलिटी शो की प्राइज मनी 25 लाख रुपये ही रखी गई थी। ऐसे में इस बार भी यही उम्मीद की जा रही है कि प्राइज मनी इतनी ही रहेगी।
-
बता दें, पहले सीजन में दिव्या अग्रवाल ने ट्रॉफी उठाकर प्राइज मनी अपने नाम की थी, जबकि दूसरे सीजन में एल्विश यादव को इतनी ही राशि मिली थी।
(Photos Source: Stills From Big Boss OTT 3)
(यह भी पढ़ें: कोचिंग हादसे के बाद विकास दिव्यकीर्ति ने दिखाया बड़ा दिल, सवालों में घिरने बावजूद कर दिए 2 बड़े ऐलान)
