Bigg Boss सीजन9 को शुरू हुए 20 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक जो देखने और सुनने को नहीं मिला था जो बीते दिन देखने को मिला। जी हां, बिगबॉस हाउस अब शो के कंटेस्टेंट कीथ-रोशेल और सुयश-किश्वर ने कुछ ऐसा किया है जो हॉट गोसिप का विषय बनी हुई हैं। -
दऱअसल, हाल ही बिग बॉस कंटेस्टेंट कीथ-रोशेल और सुयश-किश्वर की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें ये दोनों कपल एक दूसरे से काफी इंटिमेट होते नजर आ रहे हैं।
ये तस्वीरें सोशल साइट्स पर भी वायरल हो रही हैं, जिनमें सुयश और किश्वर एक दूसरे किस करते भी नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि बिग बॉस हाउस में इस बार कीथ-रोशेल और किश्वर-सुयश ने पार्टीसिपेट किया है। ये दोनों ही कपल अपी रियल लाइफ में भी एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। ऐसे में जब एक ही घर में कपल्स को रहने का मौका मिले तो आखिरकार एक दूसरे के करीब आना तो लाजिमी है ही। -
लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि आखिर बिग बॉस हाउस से इस तरह की तस्वीरें कैसे लीक हो गईं। लीक हुई तस्वीरें रात के समय की नजर हैं, जिनमें रियल लाइफ लवर्स एक-दूसरे को किस करते साफ तौर पर नजर आ रहे हैं।
