
बिग बॉस शो टीवी दर्शकों का फेवरेट शो है। इस रिएलिटी शो की टीआरपी भी काफी हाई जाती है। 3 महीने चलने वाले इस शो को हर बार अलग-अलग कॉन्सेप्ट के साथ टीवी पर प्रसारित किया जाता है। लेकिन अब बिग बॉस हिंदी के अलावा और भी कई भाषाओं में आता है। तमिल, तेलुगू और कन्नड़ के अलावा बिग बॉस मराठी में भी आयोजित किया जाता है। इस बार मराठी BIGG BOSS का दूसरा सीजन टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है। शो की शुरूआत हो चुकी है। शो की शुरुआत होते ही बिग बॉस मराठी के सेट से तस्वीरें भी सामने आई हैं। बिग बॉस मराठी के घर के अंदर की तस्वीरों में काफी कुछ अलग और हटकर देखने को मिल रहा है। देखें तस्वीरें:- -
हिंदी बिग बॉस और मराठी बिग बॉस के सेट में काफी अंतर देखा जा रहा है।
-
अब तक के हर बिग बॉस (हिंदी) सीजन में सेट काफी स्टाइलिश और मॉर्डन दिखाई देता रहा है।
-
लेकिन बिग बॉस मराठी शो का सेट स्टाइलिश और मॉर्डन होने के साथ-साथ ट्रेडिशनल भी दिखाई दे रहा है।
-
बिग बॉस मराठी सीजन 2 घर के आंगन में तुलसी लगाई गई है।
-
तो वहीं घर के किचन के आस-पस स्टील की केतलियों के डिजाइन बनाए गए हैं जो कि स्टाइल के साथ ट्रेडिशनल लुक भी दर्शाता है
-
मराठी बिग बॉस के घर का बेड रूम
-
सिटिंग एरिया..
-
कंटेस्टेंट्स के लिए सोने के लिए बेड
-
बिग बॉस मराठी सीजन 2 की किचन
-
किचन में मिट्टी के बर्तन भी दिखाई दिए।
-
डाइनिंग रूम
-
लिविंग एरिया..