-
छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो 'बिग बॉस हल्ला बोल' में उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना की लव-स्टोरी अब जगजाहिर हो गई है।
-
-
बिग बॉस ने घर में करिश्मा और उपेन के लिए डिनर डेट का आयोजन किया, जहां दोनों ने अकेले कुछ पल साथ एंजॉय किया।
-
इस खूबसूरत डेट को और खास करिश्मा ने उपेन को टी-शर्ट गिफ्ट कर के बनाया।
-
वहीं उपेन ने करिश्मा को रिंग पहनाई और अपने प्यार का इजहार किया।
-
उपेन को इस खूबसूरत डेट के बाद घर से बाहर जाना पड़ा।
-
उपेन के जाने के बाद करिश्मा काफी उदास नज़र आई।
