-

बिग बॉस 12 से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने वाले सिंगर दीपक ठाकुर चोटिल हो गए हैं। मंगलवार को उनकी सर्जरी होनी है। इस वक्त वह विकास गुप्ता के रियलिटी शो एस ऑफ स्पेस 2 में नजर आ रहे हैं। इसी शो में एक टास्क के दौरान चोट लगने के बाद उन्हें शो छोड़ना पड़ा। दीपक को कंधे में सीरियस चोट लगी है। मुबंई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में उनकी सर्जरी होगी। सोमवार को उन्होंने अस्पताल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ दीपक ठाकुर ने उन लोगों को भी जवाब दिया है जो लोग उनकी चोट को पब्लिसिटी स्टंट बता ट्रोल कर रहे थे। (All Photos: Deepak Thakur Instagram)
-
दीपक ठाकुर ने अस्पताल से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- Ace Of Space 2 में घर के अंदर वाले खेला में छोटू सा कोमा लगाते हुए बॉडी में होने वाले दर्द को सर्जरी करके उसपर फुलस्टॉप लगाने की तैयारी..और वो भी इतने महंगे अस्पलात में। मेरा डेब्यू होगा सर्जरी में मंगलवार को।
दीपक ठाकुर ने आगे लिखा- मेरे हेटर्स जिनमें इंसानियत का I भी नहीं है वो कहते हैं कि इसका सब ड्रामा है..बिग बॉस में भी हुआ था और यहां पर भी। सुन लो तुम्हारी बातों से हमें फर्क नहीं पड़ता है। हम अपने प्यार देने वाले फैंस के साथ मौज में हैं। मेरे सपोर्टर्स को धन्यवाद..जो इस घड़ी में मेरे साथ हैं। जल्द फिर से वापसी होगी। -
बता दें कि दीपक ठाकुर जब बिग बॉस हाउस में थे तब भी उन्हें ऐसी ही चोट आई थी। इसलिए एस ऑफ स्पेस 2 में दीपक के चोटिल होने की खबरें आईं तो लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट कहने में देर नहीं लगाई।
-
दीपक ठाकुर ने अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में एक गाना गाया था। इसके बाद अनुराग की ही मुक्काबाज में उन्हें दोबारा गाने का मौका मिला था।
-
बिग बॉस 12 ने दीपक ठाकुर को एक कॉमनर के तहत घर में एंट्री दी थी। दीपक ने अपने ठेठ गंवई अंदाज से शो में काफी समय बिताया।